उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Vegetable Rates in Lucknow : तीखी मिर्ची के दाम घटने से हरी हुई तबीयत, कीमतों में 50 फीसदी से अधिक की गिरावट

By

Published : Apr 6, 2023, 7:11 AM IST

लखनऊ की सब्जी मंडी में मार्च के पहले सप्ताह में हरी मिर्च के दाम 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे. हालांकि क्षेत्रीय किसानों की फसल आने से हरी मिर्च के दामों में 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आ गई है. इसी तरह कुछ हरी सब्जियों के दाम भी लगातार घट रहे हैं.

म

लखनऊ : मिर्च की नई फसल बाजार में आने के बाद हरी मिर्च की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. हरी मिर्च के दामों में आई गिरावट तीखा पसंद करने वालों के लिए राहत भरी खबर है. मार्च के पहले सप्ताह में हरी मिर्च कीमत 60 रुपये किलो थी, पर अब इसकी कीमतों में लगभग 50 फीसदी तक की गिरावट आई है. बरी मिर्च अब 25 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. साथ ही बात करें हरी साब्जियों की तो कुछ सब्जियों को छोड़कर दर्जन भर से ज्यादा सब्जियां बजट के अंदर मिल रही है. आइए जानते हैं 6 अप्रैल गुरुवार को सब्जियों के दाम.

बीते 20 दिनों में हरी मिर्च की कीमतों में 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. दुबग्गा सब्जी मंडी के अध्यक्ष परवेज हुसैन का कहना है कि स्थानीय बाजारों में आपूर्ति में कमी आने के कारण हरी मिर्च महंगी हो गई थी. दूसरे स्थानों से भी हरी मिर्च की आवक कम हो गई थी, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर बोई जाने वाली फसल आनी शुरू हो गई है. स्थानीय तौर पर हरी मिर्च की मंडी में आवक बढ़ने के कारण हरी मिर्च फिलहाल सस्ती ही रहेगी.

हरी सब्जियों के दामों ने दी राहत :मंडी की बात करें तो यहां पर प्याज की कीमतों में काफी सुधार हुआ है. जिससे पिछले 20 दिनों में इसकी कीमत 12 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 16 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. खीरा, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी और बैगन जैसी अन्य सब्जियां भी सस्ती हुई हैं. टमाटर की कीमत 14 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बनी हुई है. आलू 20 दिन पहले 6 रुपये प्रति किलो की तुलना में 8 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है. भिंडी और तरोई अब भी थोड़ी महंगी चल रही है.

मंडी में सब्जियों के भाव : हरी मिर्च -25 रुपये किलो, अदरक-80 रुपये किलो, फूल गोभी- 8 रुपये/प्रति पीस, टमाटर 14 रुपये किलो, हरा मटर-60 रुपये किलो, पालक-10 रुपये किलो, गाजर-10 रुपये किलो, आलू -11 रुपये किलो, कटहल - 20 रुपये किलो, लहसुन- 100 रुपये किलो, प्याज 15 रुपये किलो, नीबू -90 रुपये किलो, भिंडी-55 रुपये किलो, तरोई-40 रुपये किलो, कद्दू-5 रुपये किलो, लौकी- 11 रुपये किलो, सेम-22 रुपये किलो, परवल- 25 रुपये किलो, करेला-30 रुपये किलो, धनिया-80 रुपये किलो, शिमला- 20 रुपये किलो, खीरा- 5 रुपये किलो, अरबी- 55 रुपये किलो, बीन- 25 रुपये किलो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details