लखनऊःराजधानी में अनलॉक-2 में कोरोना के साथ-साथ सब्जी, राशन और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. मौसम की मार और जमाखोरी की वजह से खाने-पीने की वस्तुओं के दाम भी बढ़ रहे हैं.
लखनऊ में रविवार को फलों सब्जियों के दाम रविवार को राजधानी लखनऊ में सब्जियों और फलों के दामों पर एक नज़रसब्जियों के नाम दाम(प्रति किलो)आलू- 25 रुपये बैंगन- 23 रुपयेपरवल- 70 रुपयेकटहल- 40 रुपयेहरी मिर्च- 40 रुपयेअदरक- 90-120 रुपयेलहसुन- 100 रुपयेपालक- 35 रुपयेकरेला- 45 रुपयेटमाटर- 100 रुपयेअरबी- 40 रुपयेशिमला मिर्च- 100 रुपयेकद्दू- 10 रुपयेभिंडी- 30 रुपयेहरी धनिया- 100 रुपयेकच्चा आम- 30 रुपयेखीरा- 40 रुपये। लौकी- 20 रुपयेतोरई- 35 रुपयेप्याज- 20 रुपयेनींबू- 50 रुपये
फलों के नाम दाम/प्रति किलोदशहरी आम- 30-50 रुपये प्रति किलोसेब- 150-170 रुपयेअनार- 80-100 रुपयेअंगूर- 40-60 रुपयेसंतरा- 50 रुपयेतरबूज- 10 रुपयेखरबूजा- 20 रुपयेकेला- 40-50 रुपये दर्जनपपीता- 20 रुपये
यह हैं अनाज के दामसूरजमुखी अरहर दाल- 90-95 रुपयेपुखराज अरहर दाल- 95 रुपयेडायमंड अरहर दाल- 100 रुपयेचना दाल- 65 रुपयेमूंग दाल- 85 रुपयेगेहूं- 20 रुपयेचावल- 30-45 रुपयेचीनी- 40 रुपयेचना- 45 रुपयेखड़ा मूंग- 90 रुपये बेसन- 75 रुपये मसूर दाल- 70 रुपयेआटा- 30 रुपये मैदा- 30 रुपयेसरसों का तेल- 100-130 रुपये प्रति लीटररिफाइंड तेल- 110-125 रुपये प्रति लीटर