उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंगी हो गई अरहर दाल, बिक्री पर पड़ा असर - Lucknow news

अरहर दाल की कीमतों में फिर तेजी आई है. 15 दिन में थाेक बाजार में दाम 81 रुपए से बढ़कर 96 रुपए किलो तक जा पहुंचे हैं. कीमतें बढ़ने का कारण बिक्री पर भी असर देखने को मिल रहा है.

अरहर दाल
अरहर दाल

By

Published : Feb 28, 2021, 8:52 AM IST

लखनऊ: जिले के बाजारों में दाल के दाम में उछाल देखने को मिल रहा है. करीब 20 दिन पहले दाल के रेट में गिरावट देखने को मिली थी, इसके बाद दाल के रेट में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिससे रोजमर्रा के भोजन में शामिल करने वाले दाल को लेकर लोगों को चिंता सताने लगी है.

जनवरी से फरवरी के बीच दाल के रेट में आया उछाल
जहां एक तरफ दिन प्रतिदिन खाद्य सामग्री के रेट बढ़ते देखने को मिल रहा हैं, वही दाल की बात करें तो बीते दिनों की अपेक्षा दाल के रेट में उछाल से लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, वही इसको लेकर सरकार तमाम कोशिश भी कर रही है, जिससे दाल में बढ़ती रेट पर अंकुश लगाया जा सके. लखनऊ के डालीगंज बाजार में छोटे दुकानदार के बिक्री पर भी असर देखने को मिल रहा है, वही बड़े दुकानदारों का कहना है कि उनके बिक्री पर कोई फर्क नहीं पड़ा है, वहीं दुकानदारों ने बताया कि पहले की अपेक्षा दाल के रेट में उछाल आया है.थोक भाव

जनवरी से फरवरी के बीच दाल के रेट में आया उछाल

दाल जनवरी फरवरी

अरहर पुखराल- ₹84 किलो ₹100 किलो

छिलका अरहर दाल - ₹54 किलो से ₹72 किलो

मसूर दाल - ₹56 किलो से ₹63 किलो

उड़द दाल - ₹160 किलो से ₹150 किलो

काली मसूर दाल- ₹62 किलो से ₹56 किलो

मलका दाल- ₹53 किलो से ₹63 किलो

चना दाल- ₹53 किलो से ₹63 किलो

हरा उड़द दाल ₹170 किलो ₹162 किलो

सिंघल कंपनी के अमित ने बताया कि दाल के रेट में पहले क्या अपेक्षा तेजी आई है, लेकिन थोक खरीदारों पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है, वही बताया कि जो बीते दिनों बिक्री का स्तर था ,वही बिक्री आज भी बरकरार है. तिवारी ब्रदर्स कंपनी के महेश तिवारी ने बताया कि दाल के रेट में पहले की अपेक्षा उछाल देखने को मिल रहा है, वहीं इससे ग्राहकों पर भी फर्क देखने को मिल रहा है, वहीं उन्होंने बताया कि जहां एक तरफ बाजार में नए दाल भी आ गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी नया और पुराना दाल एक ही भाव में बिक रहा हैं, जिसकी वजह से ग्राहकों की कमी देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details