लखनऊ:बदलते मौसम में जहां बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है, वहीं मच्छरों का पनपना भी बढ़ता जा रहा है. मच्छरों को रोकने के लिए बाजार में तमाम तरह-तरह के एंटी मॉस्किटो रिपेलेंट मौजूद हैं. वहीं मलेरिया के मच्छरों की बात की जाए तो तराई के क्षेत्रों में सबसे अधिक पनपते हैं, क्योंकि वहां पर पानी निकलने के समुचित उपाय नहीं होते हैं.
उत्तर प्रदेश संचारी रोग प्रभा के निदेशक डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी का कहना है कि मच्छर या किसी भी तरह के वेक्टर बांड बीमारियां तभी उत्पन्न होती हैं, जब उन्हें उनकी मनचाहे सरकमस्टेंसस मिलते हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुल 20 जिले ऐसे हैं, जहां मलेरिया होने की संभावनाएं अधिक होती हैं.