रामपुर: उत्तर प्रदेश में जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इसकी घोषणा जल्द ही होने की संभावना है. ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो गया था और जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल 13 जनवरी को समाप्त हो गया है. ईटीवी भारत ने 2 ग्राम पंचायतों में जाकर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा नाम मात्र का ही काम कराया गया, बाकी पूरे गांव की हालत बदहाल है.
इस गांव में जिला पंचायत ने नहीं कराया कोई काम
ईटीवी भारत की टीम ग्राम पंचायत रवन्ना में पहुंची तो वहां पर पिछले 10 साल में केवल 600 मीटर खड़ंजा ही पड़ा है. दूसरी ग्राम पंचायत अलीगंज बेनजीर में पिछले 5 साल में सिर्फ 300 मीटर खड़ंजा ही जिला पंचायत द्वारा डलवाया गया है. यहां की स्थिति बहुत ही दयनीय है. कई गांवों को जोड़ने वाले रास्ते की हालत इतनी खराब है कि वहां से निकलना मुश्किल हो रहा है. अलीगंज बेनजीर के ग्रामीणों का कहना है कि जिला पंचायत की ओर से यहां कोई काम नहीं हुआ. इस गांव में पानी ते निकास की स्थिति बहुत ही खराब है. घरों का सारा पानी लोगों के खेतों में जाता है, जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं. कई गांव को जोड़ने वाला रास्ता जो नरेगा से बनवाया गया था उस पर भी पानी भरा है.