लखनऊ: यूपी एटीएस (UP ATS) की टीम ने काकोरी और मड़ियांव इलाके से पकड़े गए मिनहाज (Minhaj) और मसीरुद्दीन (Masiruddin) आतंकियों से पूछताछ की है. साथ ही कानपुर इलाके के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर, जो इन आतंकियों को असलहा और विस्फोटक पदार्थ उपलब्ध कराता था, उसको भी हिरासत में लिया गया है. मंगलवार की देर रात कानपुर के रहने वाले असलहा सप्लायर का मिनहाज से सामना कराया गया. सूत्रों का कहना है कि देर रात दिल्ली की स्पेशल टीम लखनऊ पहुंची है, वहीं बुधवार को केंद्रीय एजेंसियां भी लखनऊ पहुंचकर पकड़े गए अलकायदा ग्रुप के आतंकियों (Al Qaeda Group Terrorists) से पूछताछ कर सकती है.
असलहा सप्लायर से पूछताछ
एटीएस सूत्रों की मानें तो मंगलवार की देर शाम असलहा सप्लायर को मिनहाज से सामना कराया गया. इस दौरान दोनों को आमने-सामने बैठा कर कई सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की गई. यह जानने की कोशिश की जा रही थी कि हिरासत में लिए गए असलहा सप्लायर को पकड़े गए आतंकियों के मंसूबों की जानकारी थी या नहीं, लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है. एटीएस सूत्रों का कहना है कि अगर असलहा सप्लायर को इन आतंकियों के मंसूबों की जानकारी नहीं भी होगी तो भी असलहा सप्लायर को आर्म्स एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कानपुर के रहने वाले दो युवकों को असलहा सप्लाई करने के आरोपों में हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-प्रेशर कुकर बम केस: ATS के सामने आतंकियों ने उगला सच