उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Pressure Cooker Bomb Case: पकड़े गए आतंकियों से कर सकती हैं केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ - Masiruddin

कानपुर से हिरासत में लिए गए असलहा सप्लायर का यूपी एटीएस (UP ATS) ने मिनहाज (Minhaj) से आमना-सामना कराया. ऐसा बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसियां (Central Agencies) भी पकड़े गए अलकायदा आतंकियों (Al Qaeda Terrorists) से पूछताछ कर सकती हैं.

Pressure Cooker Bomb Case
प्रेशर कुकर बम केस.

By

Published : Jul 14, 2021, 3:17 AM IST

Updated : Jul 14, 2021, 6:57 AM IST

लखनऊ: यूपी एटीएस (UP ATS) की टीम ने काकोरी और मड़ियांव इलाके से पकड़े गए मिनहाज (Minhaj) और मसीरुद्दीन (Masiruddin) आतंकियों से पूछताछ की है. साथ ही कानपुर इलाके के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर, जो इन आतंकियों को असलहा और विस्फोटक पदार्थ उपलब्ध कराता था, उसको भी हिरासत में लिया गया है. मंगलवार की देर रात कानपुर के रहने वाले असलहा सप्लायर का मिनहाज से सामना कराया गया. सूत्रों का कहना है कि देर रात दिल्ली की स्पेशल टीम लखनऊ पहुंची है, वहीं बुधवार को केंद्रीय एजेंसियां भी लखनऊ पहुंचकर पकड़े गए अलकायदा ग्रुप के आतंकियों (Al Qaeda Group Terrorists) से पूछताछ कर सकती है.

असलहा सप्लायर से पूछताछ

एटीएस सूत्रों की मानें तो मंगलवार की देर शाम असलहा सप्लायर को मिनहाज से सामना कराया गया. इस दौरान दोनों को आमने-सामने बैठा कर कई सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की गई. यह जानने की कोशिश की जा रही थी कि हिरासत में लिए गए असलहा सप्लायर को पकड़े गए आतंकियों के मंसूबों की जानकारी थी या नहीं, लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है. एटीएस सूत्रों का कहना है कि अगर असलहा सप्लायर को इन आतंकियों के मंसूबों की जानकारी नहीं भी होगी तो भी असलहा सप्लायर को आर्म्स एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कानपुर के रहने वाले दो युवकों को असलहा सप्लाई करने के आरोपों में हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-प्रेशर कुकर बम केस: ATS के सामने आतंकियों ने उगला सच


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम पहुंची लखनऊ

अलकायदा की विंग 'अंसार गजवतुल हिंद' के गिरफ्तार दोनों आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम पूछताछ करने के लिए मंगलवार की रात लखनऊ पहुंची. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम इन दोनों आतंकियों से पिछले साल यूपी के बलरामपुर से बरामद हुए मानव बम जैकेट के बारे में भी पूछताछ करेगी. सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए दोनों आतंकियों के बयान और पिछले साल दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए यूसुफ के बयान आपस में काफी मिलते जुलते पाए गए हैं. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अलकायदा के इन आतंकियों से पूछताछ करने के लिए लखनऊ आई हुई है.

केंद्रीय एजेंसियां भी करेंगी आतंकियों से पूछताछ

एटीएस की मानें तो दो आतंकियों को गिरफ्तार करने के साथ ही कई अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. एटीएस सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लिए गए संदिग्ध युवकों से पूछताछ के बाद कुछ और गिरफ्तारियां होना संभव है. बुधवार को कुछ केंद्रीय एजेंसियां भी लखनऊ आ सकती हैं. जो इन दोनों आतंकियों के साथ पकड़े गए संदिग्ध युवकों से भी कई अहम मुद्दों पर पूछताछ करेंगी.

इसे भी पढ़ें-15 अगस्त से पहले यूपी को दहलाने की साजिश, ATS ने 2 आतंकियों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Jul 14, 2021, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details