लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार की दोपहर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई. इसमें यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और उनके साथ मौजूद कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष आलोक प्रसाद ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार दलितों के साथ हो रहे उत्पीड़न को बढ़ावा दे रही है. इसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. हम इसके खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.
पिछले सालों की अपेक्षा इस साल 41% से भी ज्यादा दलित उत्पीड़न के मामले
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार की दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष आलोक प्रसाद ने प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों पर हुए अत्याचारों के आंकड़े जारी किए. इस मौके पर आलोक प्रसाद ने बताया कि पिछले सालों के दौरान इस साल 41% से भी ज्यादा दलित उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. उन्होंने बताया कि हाल यह है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले दिनों की घटनाओं में दबंगों ने दलितों को सताया भी और उनकी पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं होने दी.