लखनऊ : डायरेक्टर सुभाष मलिक की सोच थी कि आयोध्या के मंच पर रामलीला का मंचन हो, जिसमें देश के बड़े एक्टर शामिल हों. पिछली बार की रामलीला को 16 करोड़ लोगों ने देखा था. इस बार ये आंकड़े और अधिक जाएंगे. ऐसी शुभकामनाएं डायरेक्टर सुभाष मलिक को हैं. और यह धन्यवाद व शुभकामनाएं उत्तर प्रदेश कानून मंत्री बृजेश पाठक ने डायरेक्टर सुभाष मलिक को दी.
दरअसल, राजधानी लखनऊ के ताज होटल में शनिवार को आयोध्या की रामलीला को लेकर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक, बॉलीवुड एक्टर शहबाज खान, एक्टर राकेश बेदी, कैप्टन राज माथुर मौजूद रहें. इस दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा- कि मर्यादा पुरूषोत्तम राम को दुनिया में आकर उत्कृष्ट काम करने थे, क्यों उस समय कानून तो था नहीं. भगवान हुआ करते थे. बस इसीलिए कैकेयी ने श्रीराम को वनवास भेजने की मांग की. आयोध्या की रामलीला का ऐसा मंचन होगा कि देश दुनिया में इसका नाम होगा.
अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने कहा- कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल से धन्यवाद करता हूं. क्योंकि इनके सहयोग के कारण पिछले वर्ष की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनी थी. विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का इस वर्ष भी दूरदर्शन लाइव प्रसारण करेगा. श्री लक्ष्मण किला सरयू नदी के तट के किनारे शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक और 6 से 15 अक्टूबर तक रामलीला चलेगी. अयोध्या की रामलीला की सारी ड्रेस मुंबई के जाने-माने डिजाइनर विष्णु पाटिल डिजाइन कर रहे हैं. पिछले वर्ष भी विष्णु पाटिल ने अयोध्या की रामलीला की ड्रेस तैयार की थी.
इसे भी पढे़ं-यूपी के एक्सप्रेस-वे पर बढ़ेंगी सुविधाएं, अक्टूबर में होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण
इस दौरान जाने-माने एक्टर सुपरस्टार शहबाज खान ने कहा कि मैंने पिछले वर्ष रावण की भूमिका निभाई थी. इस वर्ष भी मैं अयोध्या की रामलीला में रावण की ही भूमिका निभा रहा हूं. इस बात के लिए अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक का धन्यवाद करता हूं. मेरी ड्रेस इस बार आपको अलग रूप में देखने को मिलेगी. ड्रेस डिजाइनर विष्णु पाटिल इसको तैयार कर रहे हैं. और मेरा मुकुट श्रीलंका से मंगाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि लखनऊ आना उन्हें बेहद पसंद है. यहां की तहजीब यहां के तबस्सुम से काफी अलग सा नाता है.