उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी सरकार के तीन साल पूरे, सीएम योगी ने गिनाईं उपलब्धियां - लखनऊ खबर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन साल पूरे होने पर अपनी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में बताया. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों के सहयोग से 3 वर्षों में बेहतरीन कार्य कर सकें.

योगी सरकार के तीन साल पूरे.
योगी सरकार के तीन साल पूरे.

By

Published : Mar 18, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 2:27 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को अपनी सरकार के तीन साल पूरे करने के अवसर के अवसर पर प्रेसवार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सरकार की ओर से पहली बार विधानसभा वार उपलब्धियों की पुस्तिका छपवाई गई है. सीएम ने इस अवसर पर लखनऊ की पुस्तिका का विमोचन किया. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा की वजह से उत्तर प्रदेश के परसेप्शन में बदलाव लाने में हमारी सरकार सफल रही है. लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों पर आम जन का विश्वास समाप्त हो रहा था. उसे बहाल करते हुए सुशासन के घोषित लक्ष्यों की सफलता प्राप्त की है. यह सब प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और उनकी प्रेरणा की वजह से संपन्न हो पाया है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों के सहयोग से तीन वर्षों में बेहतरीन कार्य कर सके हैं.

योगी सरकार के तीन साल पूरे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की चुनौती ने हमें जूझने की और बदलने का अवसर दिया. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि तहसील, जिला मुख्यालयों को सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य किया गया. यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जा रहा है. जेवर एयरपोर्ट का भी सीएम ने जिक्र किया.

बलात्कार के मामलों में 18 फीसदी की कमी
यूपी में टीम वर्क का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में नंबर एक पर दिखाई दे रहा है. सिचाईं योजना चार दशक से लंबित थी. आज हमारी सरकार कई योजनाओं को पूरी कर चुकी है. पहले गरीबों को राशन नहीं मिलता था. आज हर एक उपभोक्ता को यह भी सुविधा दी गई कि वह दूसरी दुकान से भी राशन ले सके. आज हम लोग कुशलतापूर्वक 14 करोड़ यूनिट खाद्यान्न पहुंचाने का काम कर रहे हैं. बूचड़खाने बंद करने और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए ऐंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया. प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ. हत्या, लूट, डकैती में कमी आई है. बलात्कार में 18 फीसद की कमी आई है.

3 वर्ष के अंदर 45 करोड़ पौधों का किया रोपण
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए भी कार्य किया है. पहली बार पुलिस के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है. 28 फीसदी एक्सपोर्ट के साथ देश में अग्रणी स्थान में है. रामायण सर्किट, कृष्णा सर्किट के कार्यों को आगे बढ़ाने में हमें सफलता प्राप्त हुई है. पर्यटन की व्यापक संभावनाएं प्रदेश के अंदर हैं उसको बढ़ाने में हमारी सरकार ने बेहतरीन काम किया हमें व्यापक सफलता प्राप्त हुई है. प्रदेश में 3 वर्ष के अंदर 45 करोड़ पौधरोपण किया गया.

डिफेंस एक्सपो में 50 हजार करोड़ के मिले निवेश के प्रस्ताव
डिफेंस एक्सपो में हमें 50 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. नीति आयोग के यूपी के आठ आकांक्षात्मक जिलों के विकास को आगे बढ़ाने में हमें सफलता मिली है. तीन वर्ष में 11 लाख वृद्धवस्था पेंशन योजना से अतिरिक्त लाभ पहुंचाया. सीएम ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक मंडल पर अटल आवासीय विद्यालय बनाये जा रहे हैं. 18 विद्यालयों में श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाने, खाने की व्यवस्था की जाएगी. तीन साल में मातृ मृत्यु दर 30 फीसदी कम हुई है. हमारी सरकार ने हर क्षेत्र को छूने का प्रयास किया है. 50 हजार गोवंश एयर टैगिंग करके किसानों को सौंपे हैं. उन्हें 900 रुपये प्रति माह दिया जा रहा है.

स्मार्ट सिटी योजना में यूपी के 10 शहरों को किया गया शामिल
सीएम योगी ने कहा कि काशी को नई पहचान दिलाने के प्रयास में हमारी सरकार आगे बढ़ी है. विंध्याचल और नैमिष के विकास को लेकर हमारी सरकार कार्य कर रही है. अयोध्या के विकास को भी गति मिली है. पीएम ने देश की 100 स्मार्ट सिटी योजना में यूपी के 10 शहरों को शामिल किया है. नगर विकास के क्षेत्र में हमारी सरकार तेजी से काम कर रही है.

एक करोड़ 24 लाख लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया गया
योगी ने कहा कि ढाई हजार रुपये प्रतिमाह अपरेंटिस के दौरान प्रतिवर्ष एक लाख युवाओं को हमारी सरकार रोजगार दे रही है. इसमें 12 सौ करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक एक लाख बालिकाओं का विवाह कराया जा चुका है. कन्या सुमंगला योजना को लागू किया गया है. सौभाग्य योजना में निशुल्क कनेक्शन का जिक्र किया और बताया कि एक करोड़ 24 लाख लोगों को मुफ्त कनेक्शन दिया गया है. एक लाख 67 हजार गांव को विद्युत कनेक्शन देने की बात भी सीएम योगी ने इस अवसर पर कही है.

218 फास्ट ट्रैक कोर्ट का किया जिक्र
सीएम ने लोगों को न्याय दिलाने के लिए 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट का जिक्र किया. संचारी रोग नियंत्रण का जिक्र करते हुए जानकारी दी कि सबसे ज्यादा गोरखपुर में मौत होती थी और आज 75 फ़ीसदी रोग की रोकथाम और 90 फीसद मौत पर रोक लगाई जा चुकी है. प्रदेश में गन्ना किसानों को 92 हजार 442 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में यह सरकार का बड़ा प्रयास है.

तीन लाख नौजवानों को दी गई नौकरी
सीएम योगी ने कहा कि तीन लाख नौजवानों को नौकरी दी गई. हमारी सफलता पूर्वक कहानी का सिलसिला आगे बढ़ता है तो इसका श्रेय पीएम मोदी को दिया जाएगा. आज प्रदेश सरकार यूपी की 23 करोड़ जनता के लिए काम करते हुए लगातार आगे बढ़ रही है. सीएम योगी ने मोदी सरकार के 370 से लेकर सीएए के मुद्दे पर सराहना की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर पार्टी संगठन और केंद्रीय नेतृत्व के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें-यूपी सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE

Last Updated : Mar 18, 2020, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details