उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रही यूपी सरकार - अखिलेश का योगी पर हमला

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में योगी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर कई आरोप लगाए. अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रही है.

press conference of akhilesh yadav in lucknow

By

Published : Sep 19, 2019, 7:40 PM IST

लखनऊः अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि वन ट्रिलियन इकोनॉमी का झूठ बोलकर योगी सरकार लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि ढाई साल में योगी सरकार बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रही है. इस सरकार में प्रदेश का विकास थम गया है.

अखिलेश का योगी पर हमला, बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रही उत्तर प्रदेश सरकार.

'थम गया है उत्तर प्रदेश का विकास'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के ढाई साल पूरे होने पर अखिलेश यादव ने पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रेस वार्ता की. अखिलेश ने योगी सरकार को पूरी तरह नाकाम बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की रफ्तार थम गई है. सरकार बैलगाड़ी की रफ्तार से काम कर रही है.

इसे भी पढे़ंः-सरकार के ढाई साल पूरे होने पर बोले सीएम योगी, कहा- हमारी सरकार में राजस्व बढ़ा

'झूठे आंकड़े बताते हैं योगी'
अखिलेश ने सरकार के मुखिया पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया और कहा कि उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के मामले में मुख्यमंत्री कभी कोई आंकड़ा बताते हैं तो बाद में दूसरा आंकड़ा सामने आ जाता है. अब तक रोजगार देने के मामले में वे इतने आंकड़े बता चुके हैं कि यह तय करना मुश्किल है कि वास्तव में उत्तर प्रदेश में कितना रोजगार मिला. इसी तरह से अपराध और कानून व्यवस्था के मामले में भी सरकार लगातार झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर रही है.

'ढाई साल में कैसे होगी वन ट्रिलियन इकोनामी'
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वन ट्रिलियन इकोनामी की बात मुख्यमंत्री बार-बार कर रहे हैं. यह भी जनता के साथ किया जाने वाला छलावा है. मुख्यमंत्री को को यह बताना चाहिए कि आनेवाले ढाई साल में उत्तर प्रदेश की इकोनामी को एक ट्रिलियन करने के लिए कितना निवेश जरूरी होगा. उन्होंने पूछा कि जब उत्तर प्रदेश में कोई निवेश नहीं हो रहा है, कोई नया उद्यम शुरू नहीं हो रहा है, रोजगार नहीं मिल रहा है, तो इकोनामी एक ट्रिलियन कैसे होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details