लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. 21 दिनों के लॉक डाउन के तहत कई लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं जो अपने घर की ओर आना चाहते हैं. ऐसे में कोरोनो संकट और लॉकडाउन को लेकर प्रदेश के ताजा हालात की जानकारी देने के लिए प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लोकभवन में प्रेस वार्ता की.
प्रेस वार्ता के दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 68 है. 14 लोगों का इलाज हो चुका है और वह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इसके अलावा अन्य 54 मरीजों को अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इन सभी की हालत स्थिर है.
कोरोना वायरस के संक्रमण में जिन लोगों की पुष्टि हुई थी उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच हुई है. ऐसे 50 लोगों में से 18 लोगों को मेडिकल कॉलेज और 32 व्यक्तियों को फैसिलिटी क्वॉरंटाइन में आइसोलेट किया गया है. इसके अलावा नोएडा की एक फैक्ट्री में बड़ी संख्या में लोग इनफेक्टेड पाए गए थे. ऐसे में उस फैक्ट्री पर भी हमारी नजर है.