लखनऊ: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तर प्रदेश का 5 दिवसीय दौरा आज समाप्त हो गया. राष्ट्रपति 25 जून को दिल्ली से प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से अपने गृह जनपद कानपुर पहुंचे. उन्होंने कानपुर में 3 दिन बिताए. वहीं राजधानी लखनऊ में उनका दो दिवसीय दौरा आज समाप्त हो गया. आज शाम 4:20 पर वह राजभवन से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह विशेष विमान के द्वारा दिल्ली पहुंचेंगे. राजधानी में 2 दिनों में राष्ट्रपति ने कई विशिष्ट लोगों से मुलाकात की. वहीं देश के मुख्य न्यायाधीश समेत प्रमुख लोगों के साथ हाई टी पर मुलाकात हुई. राष्ट्रपति ने आज बाबा साहब भीमराव आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास भी किया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जून से उत्तर प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे पर आए थे. वह प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से 25 जून को दिल्ली से सीधे कानपुर पहुंचे. वहां उन्होंने अपने पैतृक गांव वालों से, अपने परिजनों और रिश्तेदारों से मुलाकात की. उन्होंने कानपुर में 3 दिन का समय बिताया, जिसके बाद वह 28 जून को प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से राजधानी लखनऊ पहुंचे. यहां वह 28 घंटों तक रहे. इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण व्यक्तियों और अपने करीबी लोगों से भी मुलाकात की.