लखनऊः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) सोमवार को परिवार सहित प्रेसिडेंशियल ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे. प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरने के बाद स्टेशन पर मौजूद विजिटर बुक में राष्ट्रपति ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भारतीय रेलवे को शुभकामनाएं दीं. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रेन से रूरा, झीझक होते हुए अपने गांव पुखरयां की यात्रा करने के बाद लखनऊ पहुंचे हैं.
रेल से यात्रा करने पर मैं और मेरा परिवार अत्यंत प्रभावित
विजिटर बुक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा कि 'हिमालय की दुर्गम पर्वत शृंखलाओं से लेकर कन्याकुमारी के समुद्र तट तक और पूर्वोत्तर भारत की हरी भरी धरती से लेकर गुजरात के पश्चिमी मरुस्थलों तक सरल और सुगम यातायात प्रदान करने वाली भारतीय रेल को मेरी शुभकामनाएं. लंबे समय के बाद दिल्ली से कानपुर होते हुए लखनऊ तक की सुखद और मनोरम रेल यात्रा से मैं और मेरा परिवार अत्यंत प्रभावित है. इस स्मरणीय यात्रा में मुझे रूरा एवं झीझक में अपने पुराने मित्रों एवं सगे संबंधियों से मिलने का सुखद अनुभव प्राप्त हुआ. मेरा यह पूर्ण विश्वास है कि प्रतिदिन करोड़ों भारतीयों की प्रिय परिवहन सेवा के रूप में भारतीय रेल विश्वभर की रेल सेवाओं में अग्रणी स्थान बनाए रखेगी. भारतीय रेल की सेवा में सक्रिय पूरी टीम को मेरा साधुवाद व शुभकामनाएं.
राष्ट्रपति ने विजिटर बुक में भारतीय रेलवे को दीं शुभकामनाएं - झीझक
प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने विजिटर बुक में भारतीय रेलवे (Indian Railway) को शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें-राजभवन पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानिए मिनट-टू-मिनट LIVE UPDATE
25 जून को प्रेसीडेंशियल ट्रेन से कानपुर आए थे राष्ट्रपति
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जून को प्रेसिडेंशियल ट्रेन से दिल्ली से कानपुर देहात स्थित अपने गांव आए थे. इसके बाद 28 जून को वे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राज्यपाल राजभवन के लिए रवाना हो गए. राष्ट्रपति राजभव में 28 घंटों तक रहेंगे. इस दौरान अपने मित्रों से मुलाकात करेंगे, जिसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रपति मंगलवार की शाम वायु सेना के विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
TAGGED:
president ram nath kovind