उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिहाई मंच के अध्यक्ष जेल से हुए रिहा, बोले- पुलिस और बीजेपी के इशारे पर हुई हिंसा - रिहाई मंच के अध्यक्ष ने पुलिस पर लगाए आरोप

यूपी की राजधानी लखनऊ में जेल से रिहा किए गए रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस पर आरोप लगाए. उनका कहना है कि पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के इशारे पर सीएए के विरोध प्रदर्शन में हिंसा और आगजनी की गई.

etv bharat
रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब का बयान

By

Published : Jan 20, 2020, 2:16 AM IST

लखनऊ:संविधान नागरिकता कानून के विरोध में पिछले एक महीने से जेल में बंद रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब को रविवार को जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से निकलने के बाद वह घंटाघर पर NRC और NAA का विरोध कर रहीं महिलाओं का समर्थन करने पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस पर आरोप लगाए.

रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब का बयान.

उन्होंने कहा कि उनका सीएए विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से होना था, लेकिन पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के इशारे पर प्रदर्शन के दौरान हिंसा और आगजनी की गई. मोहम्मद शोएब ने कहा कि NRC कानून संविधान का दमन करने वाला है. इसके खिलाफ हम लगातार शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: आंतकियों के नाम मिला देविंदर सिंह का खत, होगी जांच

मोहम्मद शोएब ने कहा कि अब इस कानून के विरोध की कमान देश की बहन और बेटियों ने संभाली है. घंटाघर पर पिछले 3 दिनों से हो रहा विरोध शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है. प्रदर्शन का विरोध कर रहे लोगों की ओर से हिंसा फैलाई जा रही है. प्रदर्शन करने वालों को बदनाम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details