उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर जताया दुख - lalji tandon passed away in lucknow

राज्यपाल लालजी टंडन का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उन्होंने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. पीएम मोदी ने उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी और लालजी टंडन
पीएम मोदी और लालजी टंडन.

By

Published : Jul 21, 2020, 1:31 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का आज सुबह निधन हो गया. 85 वर्षीय लालजी टंडन का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. लालजी टंडन के निधन की पुष्टि उनके मंत्री बेटे आशुतोष टंडन ने की. गवर्नर लालजी टंडन के निधन के बाद प्रदेश में शोक की लहर है. पीएम ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि लालजी टंडन को समाज की सेवा के उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने एक प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई. हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया. उनके निधन से दुखी हूं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर दुख जताते हुए कहा है कि 'मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन के निधन में हमने एक दिग्गज नेता को खो दिया है, जिन्होंने लखनऊ के सांस्कृतिक परिष्कार और एक राष्ट्रीय गतिरोध के संयोजन को जोड़ा है. मैं उनकी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

गृह मंत्री अमित शाह ने लालजी टंडन के निधन पर लिखा कि 'भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं. टंडन जी का पूरा जीवन जनसेवा को समर्पित रहा, उन्होंने उत्तर प्रदेश में संगठन के विस्तार में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.'

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के एक कद्दावर शख्सियत लालजी टंडन के निधन का समाचार बहुत पीड़ादायक है. टंडन के साथ मुझे लम्बे समय तक काम करने का अवसर मिला. उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन जनता की सेवा में समर्पित रहा और उन्होंने अपने काम से एक अलग छाप छोड़ी है.

साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल लालजी टंडन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. उनके निधन से देश ने एक लोकप्रिय जननेता, योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाजसेवी को खोया है. वे लखनऊ के प्राण थे. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना करता हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details