लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) का 10वां दीक्षांत समारोह 13 फरवरी को होगा. परीक्षा नियंत्रक विक्रम सिंह यादव ने बताया कि समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. दीक्षांत समारोह में दो शैक्षिक सत्र के मेधावियों को मेडल से नवाजा जाएगा और सभी विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. साथ ही आरडी सोनकर अवार्ड भी दिया जाएगा.
विश्वविद्यालय में कोरोना की वजह से शैक्षिक सत्र 2020-21 में दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका था. लिहाजा दो शैक्षिक सत्र का दीक्षांत समारोह एक साथ कराया जा रहा है. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय सिंह 10वां दीक्षांत समारोह कराने के लिए पिछले दो माह से तैयारी में जुटे हैं. कई बार दीक्षांत समारोह की प्रस्तावित तिथि के बावजूद समारोह नहीं हो पाया है. बीबीएयू प्रशासन के लोगों का कहना है कि 'राष्ट्रपति से समय नहीं मिल पाने के कारण दीक्षांत टल रहा था, लेकिन अब अन्तिम रूप से राष्ट्रपति भवन से तिथि पर मुहर लग गई है. अब बीबीएयू का 10वां दीक्षांत समारोह 13 फरवरी को होगा. इसमें शैक्षिक सत्र 2020-21 और 2021-22 के मेधावियों को करीब 250 मेडल दिए जाएंगे. साथ ही दोनों सत्र के एक-एक विद्यार्थी को आरडी सोनकर आवार्ड से नवाजा जाएगा. इसके अलावा करीब चार हजार से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. इसमें लगभग 150 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री दी जाएगी.