लखनऊ : राजधानी लखनऊ में स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ का दूसरा दीक्षांत समारोह आगामी 12 दिसंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जाएगा. इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. यह जानकारी इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अरुण मोहन शैरी ने दी है. उन्होंने बताया कि 'इस दीक्षांत समारोह के लिए सितंबर में ही राष्ट्रपति से समय मांगा गया था. उन्होंने संस्थान के दीक्षांत समारोह में आने की सहमति प्रदान कर दी है. उन्होंने कहा कि हमारा संस्थान अभी नया है और इसका दूसरा ही दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है, ऐसे में राष्ट्रपति का संस्थान के दीक्षांत समारोह में आना यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए काफी हर्ष का विषय है.'
कुल 315 छात्राओं को प्रदान की जाएगी डिग्रियां :इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अरुण मोहन शैरी ने बताया कि 'दूसरे दीक्षांत समारोह में कुल 315 छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी, जिसमें 61 बालिका तथा 254 छात्र शामिल हैं. इस दीक्षांत समारोह में वर्ष 2018, 2019, 2020 व 2021 के पास आउट छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. डायरेक्टर ने बताया कि बीटेक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 2018 बैच में कुल 65 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी, जिसमें आठ छात्राएं और 57 छात्र शामिल हैं, वहीं 2019 बैच में बीटेक इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस के कुल 147 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. जिसमें दोनों वर्ष को मिलाकर कुल 25 छात्राएं और 122 छात्र शामिल हैं, जबकि 2020 के कंप्यूटर साइंस के 23 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी, जिसमें तीन छात्राएं और 20 छात्र शामिल हैं.'