उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय लखनऊ दौरा कल से, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - लखनऊ की खबर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय लखनऊ दौरा कल से शुरू होगा. इसके मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए गए हैं.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 1:05 PM IST

लखनऊःराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रही हैं. राष्ट्रपति 11 दिसंबर की शाम राजधानी पहुंचेंगी और अगले दो दिनों तक लखनऊ में ही रहेंगी. इस दौरान राष्ट्रपति लखनऊ में डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी. इसके अलावा राष्ट्रपति 12 दिसंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आईआईआईटी के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी. 11 दिसंबर को राजधानी स्थित राजभवन में मिनी राष्ट्रपति कार्यालय बनेगा और यहीं पर राष्ट्रपति मुर्मू रुकेंगी. राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान और डिवाइन हार्ट एंड मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पटिल के आस-पास के क्षेत्र को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. यहां कोई प्राइवेट ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा. ट्रैफिक डायवर्जन बड़े स्तर पर नहीं किया गया है, जिन मार्गों से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा बस वहां ट्रैफिक काफिला निकलने तक रोका जाएगा.


राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा में 16 एसपी रैंक के अधिकारी, 26 अपर पुलिस अधीक्षक, 49 डिप्टी एसपी, 71 इंस्पेक्टर, 665 सब इंस्पेक्टर, 73 महिला दरोगा, 490 हेड कांस्टेबल, 1570 सिपाही, 12 कंपनी पीएसी, 18 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 160 ट्रैफिक दरोगा, 200 ट्रैफिक हेड कांस्टेबल, 500 ट्रैफिक सिपाही, दो टीम एटीएस और एनएसजी की टीम तैनात रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details