उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

President Draupadi Murm : केजीएमयू के 30 डॉक्टरों को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित - केजीएमयू

राजधानी में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. समिट के बाद रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म (President Draupadi Murm) केजीएमयू के 30 डॉक्टरों को सम्मानित करेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 12, 2023, 2:44 PM IST

लखनऊ :केजीएमयू के 30 डॉक्टरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म सम्मानित करेंगी. शोध व मरीजों के इलाज में विशेष योगदान देने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया जाएगा. रविवार को लोकभवन के ऑडिटोरियम में शाम छह बजे से नागरिक अभिनन्दन समारोह होगा. कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने बताया कि 'केजीएमयू के सभी डॉक्टर मेहनती हैं. ईमानदारी से मरीजों की सेवा कर रहे हैं. हर साल करीब 500 शोध पत्र देश-विदेश के जर्नल में प्रकाशित हो रहे हैं. ऐसे डॉक्टरों को राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलेगा.'


ये डॉक्टर भी शामिल :एनस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह, गेस्ट्रो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अभिजीत चन्द्रा, गेस्ट्रो मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुमित, नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विश्वजीत सिंह को सम्मानित किया जाएगा. माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. अमिता जैन, न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बीके ओझा, न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरके गर्ग, यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसएन शंखवार, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार, एनाटमी विभाग की डॉ. पुनीता मानिक, बायोकेमेस्ट्री विभाग के अध्यक्ष डॉ. अब्बास अली मेहदी, कॉर्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसके द्विवेदी, हिमेटोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. एके त्रिपाठी, हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. विनीत शर्मा, क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अविनाश अग्रवाल, ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनुपम मिश्रा, इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. हैदर अब्बास, डॉ. आनन्द कुमार मिश्रा, फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार वर्मा को सम्मानित किया जाएगा.

वहीं वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. श्रीकान्त श्रीवास्तव, डॉ. एपी टिक्कू, डॉ. एस मोहम्मद, ट्रॉमा सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संदीप तिवारी, स्पोर्ट मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार, अस्पताल प्रशासन विभाग के डॉ. नितिन दत्त भारद्वाज, मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र आतम, क्वीनमेरी विभाग की अध्यक्ष डॉ. एसपी जैसवार, पैरामेडिकल डीन डॉ. अनिल निश्चल, सोशल एंड प्रिवेंटिव मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. मोनिका अग्रवाल व नेत्र रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. अपजीत कौर को नाम भी सूची में शामिल है.

यह भी पढ़ें : Global Investors Summit 2023 : वन व पर्यावरण राज्यमंत्री ने कहा, निवेशकों को सम्मान व सुरक्षा दे रहा यूपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details