लखनऊः अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी बहुत जल्द सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है. ट्विटर और फेसबुक पर लाइब्रेरी के अकाउंट बनाए जाएंगे. इसके साथ-साथ हर रोज एक पोस्ट होगी, जिसमें किसी पुस्तक के अंश और साथ में उसका डिजिटल लिंक भी उपलब्ध होगा. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने इस बात की जानकारी दी कि स्मार्ट सिटी के तहत यह कार्य किया जा रहा है.
पढ़ सकेंगे डिजिटल संस्करण
कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि इससे जिन पाठकों की किसी विषय को और अधिक पढ़ने की इच्छा होगी. वह लिंक के जरिए उसके डिजिटल संस्करण को आसानी से पढ़ सकेंगे.
स्मार्ट सिटी के तहत डिजिटल फॉर्म में आएगी लाइब्रेरी
मुकेश मेश्राम ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी की किताबों को डिजिटल मंच पर लाने का कार्य शुरू हो गया है. इसके लिए कार्यदाई संस्था का चुनाव भी कर लिया गया है. कमिश्नर ने बताया कि लाइब्रेरी को सोशल मीडिया पर भी लाया जाएगा. इससे लाइब्रेरी को बड़ी संख्या में पाठक मिलने की उम्मीद है.