उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हज यात्रा की तैयारियां रुकी, सऊदी सरकार से नहीं मिली गाइडलाइन

कोरोना संकट के चलते पवित्र हज यात्रा की तैयारियां फिलहाल रोक दी गई हैं. हज यात्रा के संबंध में सऊदी अरब सरकार की ओर से अब तक कोई गाइडलाइंस नहीं मिली है. इसके बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया ने राज्य हज समितियों को हज यात्रा की तैयारियों पर फिलहाल रोक लगाए रहने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
हज.

By

Published : Jun 6, 2020, 2:28 AM IST

लखनऊ:कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पवित्र हज यात्रा की तैयारियां फिलहाल रोक दी गयी हैं. हज कमेटी ऑफ इंडिया को सऊदी अरब सरकार की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है, जिसके कारण चलते इस साल देश में हज यात्रा की तैयारियां रोकी गई हैं. इसके साथ ही इस साल हज यात्रा के रद्द होने के आसार बढ़ गये हैं. वहीं, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने यात्रा रद्द होने पर आवेदकों को पूरा पैसा वापस करने का निर्णय लिया है.

हज यात्रा के संबंध में सऊदी अरब सरकार से अब तक कोई गाइडलाइंस नहीं मिली है. इसके बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया ने राज्य हज समितियों को हज यात्रा की तैयारियों पर फिलहाल रोक लगाए रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आवेदकों द्वारा यात्रा निरस्त कराने पर पूरा पैसा वापस करने का भी निर्णय लिया है. आपको बता दें कि, देश में हर साल सबसे ज्यादा हज यात्री उत्तर प्रदेश से जाते हैं. इस साल यूपी से 28 हजार लोगों ने हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन किया था.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 2020 की हज यात्रा पर संकट के बादल मंडरा रहे है. सऊदी अरब सरकार की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई जवाब नहीं मिला है. जिसके चलते लोगों में असमंजस की स्तिथि है. गौरतलब है कि, पूरी दुनिया से हर साल 20 लाख से ज्यादा लोग पवित्र हज यात्रा पर जाते है. इंडोनेशिया के बाद हज यात्रा पर जाने वालों में सबसे ज्यादा तादाद भारतीयों की है. इंडोनेशिया और सिंगापुर ने कोरोना संकट को देखते हुए इस वर्ष अपने नागरिकों को हज यात्रा पर नहीं भेजने का फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details