लखनऊःफैजाबाद और सुलतानपुर रोड को जोड़ने वाला बहुप्रतीक्षित किसान पथ का लोकार्पण पंचायत चुनाव खत्म होते ही करने की तैयारी है. इसके लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से समय मांगा गया है. कोरोना के हालात सही रहे तो मई के अंत तक किसान पथ को जनता को समर्पित किया जा सकता है. फिलहाल इसे अनौपचारिक रूप से आवागमन के लिए खोल दिया गया है.
कम होगा यातायात का दबाव
किसान पथ पर आवागमन शुरू होने से लखनऊ शहर में यातायात का दबाव कम हो जाएगा. इसके अलावा फैजाबाद और सुलतानपुर रोड के बीच की दूरी घटकर सिर्फ 12 किलोमीटर रह जाएगी. अभी तक यह दूरी तय करने के लिए लगभग 16 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है. किसान पथ पर आवागमन शुरू होने के बाद लखनऊ शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारु रूप से चल सकेगी. सुलतानपुर रोड से फैजाबाद रोड पर आने वाले वाहन सीधे किसान पथ से आ-जा सकेंगे.