उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के चुनाव इसी महीने कराने की तैयारी, जल्द घोषित होंगी तारीखें - panchayat election in UP

राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग की तरफ से ब्लाॅक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं. मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद चुनाव की तारीख तय की जाएगी. यह प्रस्ताव फिर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा.

जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के चुनाव इसी महीने कराने की तैयारी, जल्द घोषित होंगी तारीखें
जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के चुनाव इसी महीने कराने की तैयारी, जल्द घोषित होंगी तारीखें

By

Published : May 7, 2021, 4:52 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया करीब 40 दिनों में पूरी हो गई. अब जल्द ही जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाॅक प्रमुख पदों पर चुनाव कराए जाने की तैयारी है. राज्य सरकार की कोशिश है कि मई में ही इन दोनों महत्वपूर्ण पदों पर चुनाव करा लिए जाएं. शासन स्तर पर तारीखों को अंतिम रूप देने को लेकर प्रस्ताव बन रहे हैं. प्रस्ताव बनकर तैयार होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाॅक प्रमुख पदों के निर्वाचन की तारीखों का ऐलान करेगा.


प्रस्तावित तारीखों को शासन में दिया जाना है अंतिम रूप

राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग की तरफ से ब्लाॅक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं. मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद चुनाव की तारीख तय की जाएगी. यह प्रस्ताव फिर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा. शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया 14 मई से व जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों की चुनाव प्रक्रिया 20 मई से शुरु कराए जाने का प्रस्ताव शासन स्तर पर तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें :सामने आई RRT टीमों की लापरवाही, होगी विभागीय कार्रवाई

इस तरह बनाया गया प्रस्ताव

पंचायत चुनाव की आचार संहिता राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समाप्त करने के एलान के बाद पंचायती राज विभाग ने जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के निर्वाचन का प्रस्ताव तैयार किया है. अधिकारियों के अनुसार 14 से 17 मई के बीच ब्लॉक प्रमुख के चुनाव कराये जाने की योजना बनाई है. वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया भी 20 से 27 मई के बीच कराये जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

सरकार की कोशिश, मई महीने में पूरी हो जाए चुनाव प्रक्रिया

पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव कराए जाने को लेकर प्रस्ताव तैयार हुआ है. तारीख भी प्रस्तावित की गई हैं. सरकार की कोशिश है कि यह निर्वाचन मई महीने में ही पूरे करा लिए जाएं। उच्च स्तर पर प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा दोनों पदों पर चुनाव कराए जाने को लेकर घोषणा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details