उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Nov 27, 2020, 7:51 PM IST

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना वैक्सीन के रखरखाव की तैयारियां तेज

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगाने की तैयारियां तेजी से की जा रही है. इसी कड़ी में प्रदेश भर में कोरोना वैक्सीन के रखरखाव वह उसको चरणबद्ध तरीके से लगाए जाने की भी तैयारियां तेज है. प्रदेश भर में स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन के रखरखाव में इस्तेमाल होने वाले फ्रीजर और स्थान सुनिश्चित किए जा रहे हैं.

etv bharat
कोरोना वैक्सीन के लिए तैयारियां.

लखनऊःउत्तर प्रदेश में स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) को रखने की व्यवस्था तेजी से की जा रही है. प्रदेश भर में सभी जिलों में वैक्सीन को रखने की व्यवस्था तेज करने के लिए कहा गया है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 80,000 लीटर वैक्सीन रखने की व्यवस्था कर ली गई. इसके साथ-साथ प्रदेश भर में डेढ़ लाख लीटर वैक्सीन रखने की व्यवस्था करने का प्रयास है. इस तरह कुल दो लाख लीटर से अधिक वैक्सीन रखने की व्यवस्था प्रदेश भर में स्वास्थ विभाग द्वारा की जा रही है.

कोरोना वेक्सीन.

पहले चरण में 3.5 करोड़ लोगों को लगेगा कोरोना का टीका
यूपी में पहले चरण में 3.5 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. इसको लेकर के तमाम तरीके तैयारियां कर ली गई है. कोरोना से बचाव के लिए पहले चरण में 4 करोड़ों लोगों को आराम से टीके लगाए जा सकेंगे. प्रदेश में कोरोना का टीका पहले स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों को लगाया जाएगा. इसके बाद सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों से डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का ब्यौरा एकत्र किया जा रहा है. अब तक करीब 7 लाख डॉक्टर और स्टाफ का ब्यौरा जुटा लिया गया है. जिनको सर्वप्रथम टीका आ जाने के बाद लगाया जाएगा.

15 दिसंबर तक पूरी करनी है वैक्सीन रखने की तैयारी
प्रधानमंत्री ने बीते दिनों राष्ट्र को संबोधित करते हुए सभी राज्यों को वैक्सीन रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा था. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में वैक्सीन रखने की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में सभी इससे संबंधित तमाम तरह के संसाधन जुटाए जा रहे हैं. जिससे की तय समय सीमा और गाइडलाइंस के भीतर सभी तैयारियां समय रहते पूरी की जा सके.

तेजी से जुटाए जा रहे संसाधन
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन रखने के लिए तमाम तरीके की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसी कड़ी में प्रदेश ने भारत सरकार से आठ वाकिंग कूलर और 4 वर्क इन फ्रिजर मांगे हैं. वहीं 1610 आईएलआर, 1430 डीप फ्रीजर, 26,800 वैक्सीन कैरियर और 1950 कोल्डबॉक्स मांगे गए हैं. इसी कड़ी में अब तक 730 आईएलआर, 1040 डीप फ्रीजर, 17454 वैक्सीन करियर अब तक सरकार की तरफ से मिल चुके हैं. 22 जिलों में वैक्सीन रखने के लिए 500 वर्ग फीट के कमरे बनाए जा रहे हैं. बाकी जिलों में मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है. इस पूरे मामले पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीन रखने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके साथ-साथ 15 दिसंबर से पहले प्रदेश में वैक्सीन रखने की तमाम तरह की व्यवस्था कर ली जाएंगी.

लखनऊ में तैयारियां तेज
राजधानी में वैक्सीन रखने को लेकर के ऐशबाग स्थित बीएमसी में एक भवन को सुनिश्चित किया गया है. जिसमें वैक्सीन का रखरखाव किया जाएगा. इसको लेकर के भवन तैयार किया जा रहा है. डॉ. एमके सिंह ने बताया कि भवन में कई कमरे सुनिश्चित किए गए हैं और इन कमरों में डीप फ्रीजर लगाए जाएंगे. जिनमें वैक्सीन के हिसाब से तापमान सुनिश्चित किया जाएगा. जिससे की वैक्सीन के रखरखाव में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो और समय रहते लोगों तक पहुंचाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details