उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

G 20 Summit : अधिकारियों को बढ़ानी होगी जानकारी, मेहमानों की आवभगत के लिए ट्रेंड होंगे कर्मचारी

राजधानी में जी 20 सम्मेलन (G 20 Summit) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सम्मेलन को लेकर अधिकारियों को ऐतिहासिक स्थलों की विस्तृत जानकारी करने से लेकर तमाम निर्देश दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 20, 2023, 8:40 AM IST

लखनऊ :राजधानी में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. आने वाले मेहमानों के स्वागत में कोई कमी न रह जाए इसके लिए तमाम प्रबंध किए जा रहे हैं. आयोजन के दौरान ड्यूटी पर लगाए जाने वाले अधिकारियों को खास प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे कि वह मेहमानों की आवभगत कर सकें. इसके लिए ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों को खास ट्रेनिंग दी जाएगी. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक इमारत जैसे कि इमामबाड़ा, रेजिडेंसी, घंटाघर के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लें जिससे वह मेहमानों को इसके बारे में बता सकें. साथ ही कर्मचारियों को लखनऊ के होटलों व खानपान के बारे में भी जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए गए.

कई देशों से आएंगे मेहमान :मंडलायुक्त ने बताया कि "कार्यक्रम में कई देशों के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री या उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे. उनके साथ अधिकारियों की ड्यूटी ग्रुपवार लगाई गयी है." जब आप के ग्रुप बन जाएंगे तो हर एक ग्रुप में एक भाषा विशेषज्ञ को भी शामिल किया जाएगा. उक्त के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा सभी की सॉफ्ट स्पोकेन ट्रेनिंग भी कराई जा रही है." ज़िलाधिकारी ने बताया कि "ऑफिसर्स को बताया गया है कि आप सब के लिए यह उपलब्धि है कि आप लोगों को अन्य देशों के गणमान्य के साथ कार्य करने का मौका मिल रहा है, गंभीरता के साथ कार्य करें, ट्रेनिंग में जो सिखाया जाए उसे गंभीरता से लें."

बढ़ाएं जानकारी :मंडलायुक्त द्वारा सभी लाइजनिंग ऑफिसर को रेज़ीडेंसी, इमामबाड़े व राजभवन की हिस्ट्री स्वयं पढ़ने के निर्देश दिए. साथ ही लखनऊ व आस-पास के जनपदों के ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी और उनकी हिस्ट्री की जानकारी पहले से करने के निर्देश दिए ताकि उन स्थलों पर आप जब जाएं तो आपको उन स्थलों के बारे में सभी जानकारी हासिल रहे, साथ ही लखनऊ के प्रसिद्ध व्यंजनों व यहां के उत्पादों चिकनकारी आदि की भी जानकारी होनी चाहिए की कौन सी चीज कहां उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि "लाइजनिंग ऑफिसर की जी-20 कार्यक्रम के दृष्टिगत बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है."

खास ड्रेस में रहेंगे अफसर : जिलाधिकारी ने बताया कि "सभी ऑफिसर्स फॉर्मल सूट्स में रहेंगे. उन्होंने बताया कि सभी ऑफिसर्स को सभी वेन्यू की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए की होटल में कितने फ्लोर हैं, कितने हाल हैं, एग्जीबिशन हाल कहां है आदि सभी जानकारी पहले से होनी चाहिए. जिसके लिए सभी ऑफिसर्स को एक दिवसीय लखनऊ भ्रमण कराया जाएगा. जिसमें सभी ऑफिसर्स को फॉर्मल सूट्स में आना है. उक्त के साथ ही सभी ऑफिसर्स के साथ एक पुलिस पीएसओ की भी नियुक्ति की जाएगी और दोनों की संयुक्त ट्रेनिंग भी कराई जाएगी, ताकि आपसी समन्वय बना रहे."



जिलाधिकारी ने बताया कि "G20 सम्मेलन के मद्देनजर जनपद में लगभग 150 से अधिक गणमान्य के आने की सम्भावना है, जिनके साथ अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी." उन्होंने बताया कि "यह एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है. जब तक यह गणमान्य शहर में रहेंगे तब तक आपको इनके साथ रहना है." ज़िलाधिकारी ने बताया कि "एयरपोर्ट पर अतिथियों का भव्य स्वागत किया जाएगा. आने वाले सभी अतिथियों को सुखद अनुभूति दें, ताकि वह वापस जाने के बाद हमारी हॉस्पिटैलिटी से पूरी तरह संतुष्ट हों."

यह भी पढ़ें : National President JP Nadda के आज गाजीपुर दौरे से शुरू होगा भाजपा का हारी हुई लोकसभा सीटों पर अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details