उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लक्ष्मण मेला मैदान के छठ घाट पर तैयारियां पूरी, व्यवस्था चाक-चौबंद - लखनऊ ताजा खबर

लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान पर छठ महापर्व को लेकर घाट बनाया गया है. घाट पर पूरी तरीके से तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं कोविड-19 महामारी को देखते हुए गाइडलाइन के तहत इस बार छठ त्योहार मनाने की अपील की गई है.

लक्ष्मण मेला स्थल के छठ घाट पर तैयारियां पूरी.
लक्ष्मण मेला स्थल के छठ घाट पर तैयारियां पूरी.

By

Published : Nov 20, 2020, 7:38 PM IST

लखनऊ: छठ महापर्व पर लक्ष्मण मेला मैदान में पुलिस प्रशासन की तरफ से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. पूरे देश में छठ महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसको लेकर पहले से ही पूरी व्यवस्थाएं की जाती हैं. वहीं इसको लेकर नगर निगम, बिजली विभाग साथ ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. जिससे छठ घाट की व्यवस्थाओं को पूरी तरीके से सुचारू रुप से संचालन हो सके.

लक्ष्मण मेला स्थल के छठ घाट पर तैयारियां पूरी.

लक्ष्मण मेला मैदान में पुलिस प्रशासन रहेगी मुस्तैद
लक्ष्मण मेला मैदान छठ घाट में पूरी तरह से पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गई है. वहीं किसी तरह की अनहोनी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिसको लेकर पीएसी टीम भी तैनात की जाएगी. वहीं महिला पुलिस को भी तैनात किया गया है, जिससे किसी तरह की छठ घाट पर अव्यवस्था न हो. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह घाट पर गोले भी बनवाए गए हैं. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से मेंटेन किया जा सके.

एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि लक्ष्मण मेला मैदान पार्क में सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए इसे तीन जोन में बांटा गया है. वहीं सुरक्षा बनाए रखने के लिए यहां पर 14 टीम गठित की गई है. साथ ही छठ घाट के किनारे पीएसी पुलिस बल भी तैनात की गई है. वहीं महिलाओं को सुरक्षा को देखते हुए पिंक पेट्रोलिंग महिला पुलिस बल भी तैनात किया गया है. जिससे पूरी तरीके से व्यवस्था को दुरुस्त बनाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details