उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLC चुनाव के लिए तैयारियां पूरी, जानिए कोरोना काल में कैसे होगा मतदान - लखनऊ में कोरोना के बीच एमएलसी चुनाव

एक दिसंबर को स्नताक व शिक्षक एमएलसी चुनाव है. जिसके लिए लखनऊ में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मोहनलालगंज के नवजीवन इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ के व्यवस्थापक और सिक्योरिटी इंचार्ज से ईटीवी संवाददाता ने बातचीत की.

preparations completed for mlc elections
कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

By

Published : Nov 30, 2020, 5:47 PM IST

लखनऊःएक दिसंबर को स्नताक व शिक्षक एमएलसी चुनाव है. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने मोहनलालगंज के नवजीवन इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ के बूथ व्यवस्थापक अशोक कुमार और सिक्योरिटी इंचार्ज जीडी शुक्ला से बातचीत की.

लखनऊ में एमएलसी चुनाव की तैयारियां पूरी

एमएलसी चुनाव की तैयारियां पूरी
एक दिसंबर को विधान परिषद के स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव होने हैं. जिसे लेकर सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गईं हैं. मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले नवजीवन इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ के व्यवस्थापक अशोक कुमार से ईटीवी संवाददाता ने बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार पूरी व्यवस्था की गई है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पोलिंग बूथ के अंदर आने वाली हर गाड़ी को सेनेटाइज किया जाएगा.

एमएलसी चुनाव की तैयारियां पूरी

'सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम'
वहीं बूथ के सिक्योरिटी इंचार्ज ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिये गये हैं. इसके अलावा बेरिकेटिंग भी की गई है. जिससे मतदान के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा सके. कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार पूरे परिसर को सेनिटाइज करवाया जा रहा है. आपको बता दें एक दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details