लखनऊः उत्तर प्रदेश की कैंट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए लखनऊ जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. विधानसभा सीट पर 344 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जिन पर विधानसभा के वोटर मतदान करने के लिए पहुंचेंगे. उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत एक घंटा पहले सुबह 5:00 बजे से मतदान शुरू कर दिया जाएगा. मतदान प्रक्रिया को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
बनाए गए हैं 344 मतदान स्थल
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए विधानसभा में 344 मतदान स्थलों का निर्माण किया गया है, जिसके लिए पोलिंग पार्टियों का चयन भी कर लिया गया है. संवेदनशील बूथों का चयन हो गया है, जिन पर फोर्स तैनाती की योजना भी तैयार कर ली गई है. उप चुनाव ईवीएम से कराया जाना है, लिहाजा ईवीएम की तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए रमाबाई अंबेडकर स्थल पर ईवीएम को तैयार किया जा रहा है.