उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश की नदियों में वाटर प्लेन उतारने की तैयारी, यहां होगी शुरुआत - वाटर प्लेन एक्टिविटी की शुरुआत

उत्तर प्रदेश में पर्यटन विभाग वाटर प्लेन एक्टिविटी की शुरुआत करने जा रहा है. विभाग ने प्रयागराज स्थित संगम, गोरखपुर के रामगढ़ ताल व बुंदेलखंड के बांधों से बने जलाशयों पर वाटर प्लेन उतारने की तैयारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 5, 2023, 4:40 PM IST

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम

लखनऊ : पर्यटन विभाग ने अब प्रदेश में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नई शुरुआत की तैयारी शुरू कर दी है. इस बार पर्यटन विभाग ऐसे पर्यटकों को प्रदेश में आकर्षित करना चाहता है, जो थोड़े एडवेंचर या नए चीजों की तलाश में रहते हैं. इसी को देखते हुए विभाग प्रदेश में वाटर प्लेन एक्टिविटी की शुरुआत करने जा रहा है. इसके लिए विभाग ने प्रदेश की तीन जगहों को चयनित कर लिया है, जहां पर पर्यटक वाटर प्लेन का मजा ले सकते हैं. प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग ने इस वर्ष इसकी शुरुआत करने की बात कही है. पर्यटन विभाग इसके लिए स्टेट एडवेंचर टूरिज्म पॉलिसी तैयार कर रहा है.

प्रदेश की नदियों में वाटर प्लेन उतारने की तैयारी


उत्तर प्रदेश को देश का पर्यटन केंद्र बनाने के लिए कई तरह की नई पर्यटन गतिविधियां सरकार व पर्यटन विभाग की ओर से चलाई जा रही हैं, जिसमें कई शहरों में 'जॉयराइड सेवा' के तहत हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में विभाग यूपी आने वाले पर्यटकों को विशेष तौर पर लुभाने के लिए वाटर-प्लेन की शुरुआत करने जा रहा है.

वाटर प्लेन

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि 'इसके लिए पॉलिसी बनाने के साथ ही जगहों की पहचान भी की जा रही है, जहां पर इस एक्टिविटी की शुरुआत हो सके. उन्होंने बताया कि यह योजना भी जॉयराइड सेवा के तहत पीपीपी मॉडल पर शुरू की जाएगी. मुकेश मेश्राम ने बताया कि अभी शुरूआती चरणों में योजना को पर्यटन विभाग प्रयागराज के संगम, गोरखपुर के रामताल व बुंदेलखंड के सबसे बड़े डैम बान सुजारा में वाटर-प्लेन एडवेंचर एक्टिविटी शुरू करने की तैयारी कर रहा है, वहीं बुंदेलखंड में पर्यटक की संभावना को देखते हुए वहां कई तरह की वाटर एडवेंचर एक्टिविटी को भी शुरू करने की तैयारी है, जिसके लिए लोग उत्तराखंड व दूसरे राज्यों में जाते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक उत्तर प्रदेश की तरफ आकर्षित हों.

वाटर प्लेन

प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं मौजूद हैं. यहां पर ऐतिहासिक धरोहरों के साथ पौराणिक और धार्मिक महत्व की चीजें तो यही हैं, साथ ही एडवेंचर से जुड़े हुए भी कई तरह के पर्यटन स्थल भी हैं. उन्होंने बताया कि युवा पर्यटक एडवेंचर एक्टिविटीज को ज्यादा तवज्जो देते हैं. जैसे पैराग्लाइडिंग, स्पोर्ट्स वाटर एक्टिविटी तरह की चीजों पर उनका फोकस अधिक होता है. ऐसे पर्यटकों को भी लुभाया जा सके, लाया जा सके इसी को ध्यान में रखकर पर्यटन विभाग वाटर प्लेन उत्तर प्रदेश की नदियों में उतारने की तैयारी कर रहा है. इसी क्रम में रामगढ़ ताल में एक्टिविटी की शुरुआत की गई थी. उसी को आगे बढ़ाते हुए अब प्रयागराज स्थित संगम, गोरखपुर के रामगढ़ ताल व बुंदेलखंड के बांधों से बने जलाशयों पर वाटर प्लेन उतारने की तैयारी है, ताकि एडवेंचर्स के लिए दूसरे प्रदेशों में जाने वाले प्रेरकों को उत्तर प्रदेश की तरफ आकर्षित किया जा सके.'

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव की घोषणा से पहले ब्यूरोक्रेसी में दनादन बदलाव, छह और आईएएस अफसर इधर से उधर

ABOUT THE AUTHOR

...view details