उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने के लिए लखनऊ प्रशासन ने कसी कमर, जानिए कैसे हैं इंतजाम - कोरोना वायरस

लखनऊ में कोरोना की कमर तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा है हजार बेड की व्यवस्था, जिससे कि संदिग्ध मरीजों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके.

कोरोना वायरस
कोरोना से लड़ने के लिए तैयार लखनऊ का स्वास्थ्य महकमा.

By

Published : Mar 18, 2020, 7:34 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग ने अब पुरजोर कोशिशें करनी शुरू कर दी हैं. कोरोना से लड़ने के लिए राजधानी लखनऊ में करीब हजार बेड की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें से 640 बेड की व्यवस्था कर भी ली गई है, जिससे कि संदिग्ध मरीजों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें.

कोरोना से लड़ने के लिए तैयार लखनऊ का स्वास्थ्य महकमा.

बेड के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जगह तलाश की जा रही है. स्वास्थ विभाग ने इसको लेकर नगर निगम से भी बातचीत की है. महापौर लखनऊ संयुक्ता भाटिया द्वारा यह भरोसा दिलाया गया है कि जरूरत पड़ने पर कोरांटीन वार्ड के लिए नगर निगम के सभी कल्याण मंडप एवं समुदाय सामुदायिक केंद्र का प्रयोग किया जा सकता है. विभिन्न देशों से लौटने वाले भारतीय मूल के यात्रियों व विदेशी यात्रियों को रोकने के लिए राजधानी में वार्ड बनाया जा रहा है. यात्रियों को यहां पर 14 दिनों तक रोका रखा जाएगा.

अब तक लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में 100 बेड, ईएसआई हॉस्पिटल में 50, चक गजरिया स्थित कैंसर संस्थान में 50, किला मोहम्मदी स्थित बेसिक सर्विसेज फॉर अर्बन पुअर योजना के तहत डूडा के करीब 400 बेड आरक्षित किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details