लखनऊ : शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत शैक्षिक सत्र 2023-24 में नि:शुल्क एडमिशन के लिए पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक आरटीई के तहत सरकार से फीस प्रतिपूर्ति के नाम पर जो बजट मिलता है उसका कुछ पता नहीं. शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) 2009 के तहत स्कूलों को दिया जाने वाला समायोजन का पैसा बीते 4 वर्षों से सरकार ने नहीं दिया है, जबकि इस साल के बजट में सरकार ने केवल ₹40 करोड़ मौजूदा सत्र के प्रवेश के लिए ही आवंटित किया है. 16 मार्च के बाद शिक्षा के अधिकार के तहत पहले चरण की सीटों का आवंटन होना है, ऐसे में स्कूल प्रबंधन एडमिशन लेने की प्रक्रिया का बहिष्कार की तैयारी कर रहे हैं.
निजी स्कूल प्रबंधन इस बार आरपार के मूड में दिख रहे हैं. स्कूल प्रबंधनों का कहना है कि 'पिछले चार वर्षों से फीस प्रतिपूर्ति का पैसा सरकार ने नहीं दिया है. अब नये सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया फिर शुरू कर दी गई है. इस बार पहले चरण में आवेदन प्रक्रिया 6 फरवरी से 28 फरवरी तक पूरी की गई है, वहीं एक मार्च से अब आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हुई है. पहले चरण की लॉटरी प्रक्रिया भी 12 मार्च को पूरी होगी, फिर चयनित बच्चे को निजी स्कूल में प्रवेश दिलाने प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इस स्थिति में निजी स्कूल प्रबंधनों का कहना है कि 'पिछले चार वर्ष से उन्हें समय से फीस प्रतिपूर्ति का पैसा नहीं दिया गया है.'