लखनऊ :महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में 4 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं महाशिवरात्रि के आगमन पर शनिवार को मनकामेश्वर मंदिर में पारंपारिक वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन प्रतिभागियों ने पारंपारिक वेशभूषा धारण की.
मनकामेश्वर मंदिर में शुरू हुई महाशिवरात्रि की तैयारी, वेशभूषा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - लखनऊ
महाशिवरात्रि को लेकर शहर भर के शिव मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. शनिवार को मनकामेश्वर मंदिर में पारंपारिक वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
महाशिवरात्रि को लेकर शहर भर के शिव मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी अवसर पर लखनऊ के सिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के पहले दिन प्रतिभागियों ने हिंदू धर्म की पारंपारिक वेशभूषा धारण करते हुए मंदिर प्रांगण में शिव भक्ति पर नाचते-गाते नजर आए.
मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी महाराज ने बताया कि आज के समय में लोग धार्मिक प्रवृत्तियों को अनदेखा कर रहे हैं. लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता के पहले दिन छोटे बच्चों ने गणेश, शिव-पार्वती, नंदी का वेशभूषा पहनकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुरस्कृत किया.