उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स की तैयारी, सिर्फ कॉमर्शियल वाहनों पर लगेगा टैक्स - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश सरकार स्टेट हाईवे यानी राज्य मार्गों से गुजरने वाले वाहनों से टोल टैक्स वसूलने की तैयारी कर रही है. ईटीवी से खास बातचीत में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यह जानकारी दी.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Jan 22, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 1:36 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार स्टेट हाईवे यानी राज्य मार्गों से गुजरने वाले वाहनों से टोल टैक्स वसूलने की तैयारी कर रही है. लोक निर्माण विभाग की तरफ से संचालित सभी राज्य मार्गों पर टोल टैक्स वसूलने की तैयारी पूरी कर ली गई है. जल्द ही कैबिनेट के माध्यम से इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी. टोल टैक्स वसूलने में पब्लिक वाहनों को राहत दी जाएगी. सिर्फ कॉमर्शियल वाहनों से टोल टैक्स वसूलने की व्यवस्था की जाएगी.

स्टेट की सड़कों पर भी टोल टैक्स की तैयारी में सरकार.

पब्लिक व्हीकल पर दी जाएगी छूट

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी राज्य मार्गों से गुजरने वाले कॉमर्शियल वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा, लेकिन पब्लिक वाहनों को इसमें राहत मिलेगी. वहीं खेती-किसानी से जुड़े वाहनों को भी टोल टैक्स में राहत दी जाएगी. इसके साथ ही जब टोल टैक्स वसूलने की व्यवस्था लागू होगी तो राज्य मार्गों पर टोल टैक्स के बूथ भी बनाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें -यूपी मनाएगा स्थापना दिवस, निकलेगी गंगा यात्रा-योगी ने दिए निर्देश

मंत्री ने कहा कि टोल टैक्स से आने वाले पैसों को स्टेट हाईवे की सड़कों की मरम्मत और रखरखाव पर खर्च किया जाएगा. वहीं प्रदेश के करीब 10000 गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने का काम भी टैक्स से आने वाले पैसे से कराया जाएगा.

Last Updated : Jan 22, 2020, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details