लखनऊ :राजधानी लखनऊ में पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है. जिला पंचायत चुनाव के लिए एडीएम एल ए राम को आरओ बनाया गया है. वहीं चिनहट के लिए डीपी शुक्ला, बीकेटी के लिए जिला कृषि अधिकारी विपिन मिश्रा, माल विकास खंड के लिए डॉक्टर कमलेश कुमार वर्मा को आरओ बनाया गया है.
मलिहाबाद विकासखंड के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ला, काकोरी विकासखंड के लिए लघु सिंचाई के सहायक अभियंता शलभ श्रीवास्तव, सरोजनी नगर विकास खंड के लिए मुख्य कार्यकारी मत्स्य धर्मेंद्र बघेल, मोहनलालगंज विकासखंड के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरनाथ और गोसाईगंज विकासखंड के लिए अपर श्रमायुक्त राधे मोहन तिवारी को आरओ बनाया गया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि पंचायत चुनाव में कर्मचारियों की कमी न होने पाए, इसलिए 24 हजार 630 कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार किया गया है. हालांकि चुनाव के लिए 8 हजार 528 कर्मचारियों को ही तैनात किया जाएगा. बाकी कर्मचारियों को आपात स्थिति के लिए रखा जाएगा.
पंचायत चुनाव के लिए तैयार है पुलिस
राजधानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से तैयार है. जनपद के 494 पंचायतों में चुनाव होना है. वहीं 238 पंचायतें कमिश्नरेट पुलिस के क्षेत्र में आती हैं. जबकि 256 पंचायत ग्रामीण इलाकों में आते हैं. कमिश्नरेट पुलिस ने अपने क्षेत्र में आने वाले मतदान केंद्र व बूथों की सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है. एसपी ग्रामीण ने 256 पंचायतों के 316 मतदान केंद्र व 893 बूथों की सुरक्षा का खाका तैयार किया है. थानेदारों को भी इसके लिए अलर्ट कर दिया गया है.