लखनऊ:प्रदेश की राजधानी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. विधान भवन, मुख्यमंत्री कार्यालय, बापू भवन समेत सभी सरकारी प्रतिष्ठानों को सजा दिया गया है. सभी प्रमुख सरकारी इमारतें रोशनी में रंग दी गई हैं. साथ ही इन प्रतिष्ठानों पर तिरंगा पट्टियां लगाई गई हैं. विधान भवन की सजावट शहरवासियों को खासी लुभा रही है. इस भवन की खूबसूरती देखने के लायक है. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम इसी परिसर में होना है.
लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, रोशनी में नहाया विधान भवन - उत्तर प्रदेश विधानभवन
स्वतंत्रता दिवस के लिए पूरे देश में तैयारियां की जा रही हैं. राजधानी दिल्ली समेत सभी राज्यों में जश्ने आजादी के लिए उत्साह चरम पर है. राजधानी लखनऊ में स्वाधीनता दिवस की सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं.
जश्न-ए-आजादी के रंग में रंगा लखनऊ विधान भवन.
जश्न-ए-आजादी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जश्न-ए-आजादी की तैयारियां जोरों पर हैं. सरकारी इमारतों पर बिजली की झालरें जगमग रोशनी बिखेर रही हैं. विधान भवन पर तिरंगे की पट्टियां लगा दी गई हैं. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यहां शहरवासियों का जमावड़ा लगेगा. कार्यक्रम को देखते हुए इलाके की सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है.