उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी की सड़कों पर गूंज रहे बम बम भोले के जयकारे

महाशिवरात्रि का पर्व करीब आ रहा है. ऐसे में राजधानी लखनऊ की सड़कों पर बम भोले के जयकारे लगने लगे हैं. कानपुर के बिठूर से गंगाजल भरकर बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा में जलाभिषेक के लिए जा रहे कावड़ियों की कतार राजधानी के सड़कों पर 24 घंटे देखी जा सकती है.

महाशिवरात्रि.
महाशिवरात्रि.

By

Published : Mar 8, 2021, 6:24 PM IST

लखनऊः महाशिवरात्रि का पर्व 11 मार्च को है, लेकिन लोधेश्वर महादेवा में कावड़ियों का आगमन एक माह पहले से ही प्रारंभ हो जाता है. कावड़िया कानपुर के बिठूर से गंगाजल भरकर पैदल ही लोधेश्वर महादेवा की ओर रवाना होते हैं. यह सिलसिला प्रारंभ होते ही कानपुर से बाराबंकी के रामनगर तहसील क्षेत्र में स्थित लोधेश्वर महादेवा तक का मार्ग बम बम भोले के जयकारों से गूंजने लगता है. लोधेश्वर की ओर जाने वाले कावड़ियों की कतार लग चुकी है.

असुविधाएं भी नहीं रोक पाती है रास्ता
राजधानी की सड़कें अव्यवस्था की शिकार हैं. सुबह शाम भीषण जाम लग रहा है. इस स्थिति से जूझते हुए गाड़ियों का काफिला लोधेश्वर की ओर बढ़ता जा रहा है. इस बार न तो सड़कों पर सुरक्षा के इंतजाम दिखाई दे रहे हैं. न ही कावड़ियों को जाने के लिए गैलरी ही बनाई गई है. कावड़िया बताते हैं कि हम तो भोले के भक्त हैं. सरकार का काम है सुविधाएं दे तो भी ठीक न दे तो भी ठीक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details