लखनऊः एलडीए नए साल में सुलतानपुर रोड योजना के अंतर्गत एक नई टाउनशिप विकसित करने जा रहा है. करीब चार एकड़ में बसाई जाने वाली टाउनशिप को लेकर एलडीए में हर स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इस नई टाउनशिप में सबके लिए कुछ ना कुछ खास रहेगा. सभी वर्गों के लिए इस टाउनशिप में छोटे से लेकर बड़े भूखंड मिलेंगे. ग्रीन बेल्ट से लेकर अस्पताल, पेट्रोल पंप, बिजली घर, फायर स्टेशन सहित अन्य तरह की सुविधाओं का भी इस टाउनशिप में विशेष ख्याल रखा जाएगा.
एलडीए उपाध्यक्ष ने तैयारियां तेज करने के दिये निर्देश
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश में सुलतानपुर रोड योजना के अंतर्गत बसाई जाने वाली इस 4000 एकड़ के टाउनशिप को लेकर पूरी तैयारियां और पूरी प्लानिंग करने के निर्देश प्राधिकरण के अर्जन विभाग और संपत्ति विभाग को दिए हैं. इसके साथ ही मुख्य नगर नियोजक को भी पूरी प्लानिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि नई टाउनशिप में कहां क्या रहेगा किस प्रकार से इसे विकसित किया जाना है उसको लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए.
जमीन अधिग्रहण सहित अन्य काम के लिए बनाई गई है समिति
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने इस टाउनशिप की तैयारियों को आगे बढ़ाने और किसानों से जमीन अधिग्रहण सहित तमाम अन्य स्तर पर होने वाले कामकाज को देखने के लिए एक चार सदस्यीय समिति का भी गठन किया है. इसकी जिम्मेदारी प्राधिकरण के संयुक्त सचिव डीएम कटियार को सौंपी गई है. वहीं नायब तहसीलदार स्निग्धा चतुर्वेदी भी जमीनों के अधिग्रहण का काम देखेंगी.
छोटे बड़े प्लॉट से लेकर कमर्शियल बेल्ट भी होगी विकसित