उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारियां शुरू, जानें परीक्षा कार्यक्रम - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं. विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कॉलेजों में लॉ के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होंगी. अधिष्ठाता विधि संकाय प्रोफेसर सीपी सिंह की तरफ से सभी कॉलेजों को इस संबंध में सूचना भेज दी गई है.

etv bharat
लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारियां शुरू

By

Published : Feb 16, 2022, 12:09 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं. विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कॉलेजों में लॉ के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होंगी. अधिष्ठाता विधि संकाय प्रोफेसर सीपी सिंह की तरफ से सभी कॉलेजों को इस संबंध में सूचना भेज दी गई है. उन्होंने निर्देश जारी किए हैं कि जिन कॉलेजों ने अभी तक इंटरनल एसेसमेंट नहीं कराए हैं, वह 17 से 24 फरवरी के बीच में इसे जरूर करवा लें. उन्होंने बताया कि जल्द ही परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया जाएगा.

विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 19 फरवरी से परास्नातक के कई पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. एमए यौगिक साइंस, एमए/एमएससी योगा, एमएससी रीन्यूएबल एनर्जी, बॉटनी, माइक्रोबायोलॉजी विषय शामिल हैं. परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर उपलब्ध है. इन परीक्षाओं का कार्यक्रम पहले ही घोषित किया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इन्हें टालना पड़ा था.

विश्वविद्यालय की तरफ से एमए एमएससी एंथ्रोपोलॉजी के साथ ही फॉरेंसिक साइंस विषय के परीक्षा कार्यक्रम में भी परिवर्तन किया गया है. एमए एमएससी एंथ्रोपोलॉजी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा अब 18 फरवरी से 2 मार्च के बीच कराई जाएगी. एमए एमएससी फॉरेंसिक साइंस तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 21 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होगी. परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-केजीएमयू में शुरू होंगे नए कोर्स, पेपर लीक कांड में दो डॉक्टरों को नोटिस

परीक्षा कराने के साथ-साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से अब धीरे-धीरे सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे भी जारी किए जा रहे हैं. विश्वविद्यालय ने बीबीए पांचवें सेमेस्टर, बीपीए तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की नियमित एवं बैक पेपर परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मौजूद है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details