उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकेटीयू में होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी हुई पूरी

लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शनिवार को 18वां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. इसको लेकर सभी कर्मचारी तैयारी को अंतिम रूप देते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उपस्थित रहेंगी.

एकेटीयू में होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी हुई पूरी
एकेटीयू में होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी हुई पूरी

By

Published : Jan 15, 2021, 11:54 AM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कल शनिवार को होने वाले 18वें दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. इसको लेकर आज शुक्रवार को सभी कर्मचारी तैयारी को अंतिम रूप देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

एकेटीयू में होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी हुई पूरी

शनिवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में 18वां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर विवि के परिसर में आज शुक्रवार को कर्मचारी साफ सफाई, पेंटिंग और होल्डिंग के माध्यम से तैयारी का अंतिम रूप देते हुए कर्मचारी दिखाई दिए. जानकारी के मुताबिक इस दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और पदमश्री डाॅ. अनिल प्रकाश जोशी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक विद्या परिषद एवं कार्य परिषद के सदस्य व डीन उपस्थित रहेंगे.

समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल 65 मेधावीयों को मेडल और लगभग 55,271 स्टूडेंट्स को उपाधि व करीब 75 पीएचडी स्टूडेंट को उपाधि प्रदान करेंगी. इसके साथ ही इस वर्ष से दीक्षांत समारोह में सभी विधाओं में सर्वाधिक अंक पाने वाली अनुसूचित जाति की छात्रा को कमल रानी वरुण स्मृति मेडल से सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details