उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: गर्भवती महिला को परिजनों ने पीटा, न्याय के लिए भटक रहा पति

लखनऊ में पारिवारिक विवाद में परिजनों ने गर्भवती महिला की पिटाई कर दी. महिला के पति का आरोप है की पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है.

pregnant woman beaten in lucknow
पुलिस मामले की जांच कर रही है

By

Published : Sep 24, 2020, 7:05 PM IST

लखनऊ: जिले में गर्भवती महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस मामले में सुनवाई नहीं कर रही है. आरोप है कि 21 सितंबर को गर्भवती महिला को उनके परिवार के लोगों ने ही मारा-पीटा था. तब से पीड़ित पति थाने के चक्कर लगा रहा था, लेकिन थाने में कोई सुनवाई नहीं हो रही थी.

मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस द्वारा आनन-फानन में कार्रवाई की गई. पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट पीड़ित ने कहा कि मुझे पुलिस से अब कोई शिकायत नहीं है. पुलिस मेरी मदद कर रही है.

मामला विकास नगर थाना क्षेत्र के सचिवालय कॉलोनी अकीलापुर भूजल देवी मंदिर के पास का है. गर्भवती महिला के पति रवि राजपूत ने बताया कि घर में छोटी बहन को लेकर रोज कलह की जाती है और उसको घर से निकालने की बात की जाती है. मेरी पत्नी अगर कुछ कहे तो उसे भी मारा जाता है.

इंस्पेक्टर विकास नगर ऋषि देव ने बताया कि पीड़ित का परिवार में ही विवाद हुआ था. मामले में तहरीर ले ली गई थी और जांच की जा रही थी. हमने पीड़ित की तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर दी है. पीड़ित ने बताया कि 10 सितंबर को उसकी छोटी बहन किसी लड़के के साथ चली गई थी और 16 सितंबर को वह लड़की घर वापस आ गई.

पीड़ित पति ने बताया कि उसकी बहन को माता-पिता घर में रखना नहीं चाहते हैं, जिसकी वजह से पारिवारिक लड़ाई हुई. लड़ाई में पीड़ित पति की पत्नी जोकि गर्भवती है, उसे चोट भी लगी है. फिलहाल पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है. पीड़ित का पुलिस पर जो आरोप है वह गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details