लखनऊ:बलरामपुर समेत दूसरे सरकारी अस्पतालों में कार्यरत रहे रिटायर्ड डॉक्टर के अस्पताल में बीते शुक्रवार को प्रसूता की जान गई थी. स्वास्थ्य विभाग की शुरूआती जांच में इसका खुलासा हुआ है. अफसरों का कहना है डॉक्टर पर गंभीर आरोप होने बाद से निलंबित हुए थे. पुलिस ने सीएमओ कार्यालय में पत्र भेजकर विशेषज्ञ की राय मांगी है. इसके बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
जानकीपुरम शुक्ला चौराहा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में प्रसव पीड़ा होने पर सीतापुर की रहने वाली गर्भवती उमेश की पत्नी आरती (35) को परिजन अस्पलात लाए थे. अस्पताल के दलाल अजय ने बेहतर इलाज का झांसा देकर गर्भवती को भर्ती कराया था. सिजेरियन ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर दी है. पुलिस ने सीएमओ कार्यालय पत्र भेजकर एक्सपर्ट की राय मांगी है.
निलंबित डॉक्टर के अस्पताल में गर्भवती की मौत, पुलिस ने सीएमओ से कार्रवाई के लिए मांगी राय - woman died of caesarean in lucknow
लखनऊ में एक निजी हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर दी है. पुलिस ने सीएमओ कार्यालय पत्र भेजकर एक्सपर्ट की राय मांगी है.
इसे भी पढ़े-इलाज में लापरवाही से गर्भवती की मौत, जांच में नर्सिंग होम निकला फर्जी
सीएमओ कार्यालय से शुरूआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि, अस्पताल संचालक पहले सरकारी अस्पतालों में कार्यरत थे. वह बेहोशी के डॉक्टर थे. एक गंभीर आरोप लगने बाद से वह निलंबित चल रहे थे. डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने बताया कि पुलिस के जरिए पत्र मिला है. इसकी जांच की जा रही है. अस्पताल के पंजीकरण नवीनीकरण का भी रिकार्ड खंगाला जा रहा है. मरीज के इलाज से संबंधित दस्तावेज भी मांगे गए हैं. वहीं, हॉस्पिटल के मैनेजर का कहना है कि तीमारदारों के आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने बताया कि प्रसूता की हालत पहले से ही गंभीर थी. ऑपरेशन में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हुई है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत