लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज स्थित झलकारीबाई अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूता ने दम तोड़ने का मामला आया है. परिवारीजनों का आरोप है कि प्रसूता के इलाज में कोताही की गई और ऐतराज करने पर उनके साथ मारपीट की गई. इस बाबत प्रसूता के परिजनों की ओर से हजरतगंज कोतवाली में तहरीर (Tahrir in Hazratganj Kotwali) दी गई है. तहरीर प्रसूता के पति अभिषेक की ओर से दी गई है. वहीं अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है.
एसजीपीजीआई कोतवाली क्षेत्र के देवीखेड़ा गांव (Devikheda Village) निवासी अभिषेक की पत्नी को सोमवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे हजरतगंज स्थित झलकारी बाई अस्पताल (Jhalkari Bai Hospital) लाए थे. यहां इमरजेंसी में डॉक्टरों ने गर्भवती को भर्ती किया. प्रसूता के परिवारीजनों के अनुसार प्रसव के बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने आननफानन डाॅक्टरों को सूचित किया और बेहतर इलाज की गुहार लगाई, लेकिन कोई डाॅक्टर उनकी मदद को आग नहीं आया.