उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: चौथ से पहले 'करवा' के लिए महिलाओं में दिखा उत्साह, मनाया जश्न

यूपी के लखनऊ में शनिवार को प्री करवा चौथ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की आयोजक हेमा खत्री कहती हैं कि हम महिलाएं अक्सर अपने घर परिवार में खो जाती हैं. इसीलिए मैंने सोचा कि क्यों न कुछ ऐसा किया जाए जिससे हम महिलाओं को भी अपना कुछ समय मिले.

लखनऊ हुआ प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन

By

Published : Oct 13, 2019, 5:21 AM IST

लखनऊ: भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है. यहां लोगों में त्योहारों के प्रति उत्साह और हर्षोल्लास अलग ही रंग में नजर आता है. अगले हफ्ते में सुहागिनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण त्यौहार करवा चौथ आने वाला है. ऐसे में उसकी खुशी को दोगुना करने के लिए शनिवार को प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया.

लखनऊ में हुआ प्री करवा चौथ का सेलिब्रेशन.

प्री करवा चौथ का आयोजन
गोमती नगर के एक होटल में शनिवार को एपिक इवेंट्स संस्था द्वारा प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन का आयोजन करवाया गया. इस आयोजन में सभी सुहागिनों ने सोलह श्रृंगार कर खुद को बेहद खूबसूरती से सजाया था. आयोजक हेमा खत्री ने बताया कि हम महिलाएं अक्सर अपने घर परिवार में इतनी खो जाती हैं कि, खुद को निहारना तक भूल जाती हैं. पति बच्चे उनके ऑफिस और उनके स्कूल के कामों में हम हमेशा उलझ कर रह जाते हैं. इसीलिए मैंने सोचा कि क्यों न कुछ ऐसा किया जाए जिससे हम महिलाओं को भी अपना कुछ समय मिले. जिसमें वह खुलकर जीएं और जो चाहती हैं वो इस आयोजन में कर सकें.

इसे भी पढ़ें-मंत्री मोहसिन रजा के बयान पर AIMPLB का पलटवार, कहा- कानून की रखें जानकारी

आयोजन की जूरी में शामिल जज बाला और विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि यहां आई हर सुहागिन महिला बेहद खूबसूरत और सजी-धजी है. यहां तमाम तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिसके क्राइटेरिया के आधार पर हम उन्हें जज कर रहे हैं. हालांकि अंतर इतना कम है कि इन्हें जज कर पाना बेहद मुश्किल है. कुछ सवाल जवाब जरूर होंगे जिस पर हम इन्हें जज कर पाने में सक्षम होंगे. प्रतियोगी के रूप में आई हाउसवाइफ शिखा कहती हैं कि मैं आज इस तरह से तैयार हुई हूं जैसे दोबारा अपने पति से शादी करने जा रही हूं. शिखा कहती हैं कि मेरी एक बेटी है उसने सजने में मेरा पूरा साथ दिया है. वह चाहती थी कि मैं इस तरह से सजूं जैसे मैं अपनी शादी के वक्त हुई थी. इसीलिए मुझे इस बात की खुशी ज्यादा है कि मेरा परिवार मेरे साथ है. एक अन्य प्रतियोगी कहती हैं कि मेरी शादी को 31 वर्ष पूरे हो गए हैं. आज भी मैं अपने परिवार में खोई रहती हूं. हालांकि उसी से मुझे खुशी मिलती है.

इस आयोजन में करवा चौथ क्वीन लता वर्मा बनी हैं. इसके अलावा डांसिंग क्वीन सिंगिंग स्टार, मिसेज इंस्पायरिंग, ब्यूटी विद ब्रेन, मिसेज स्टाइलो और मिसेज लाइव जैसी प्रतियोगिताएं करवाई गई. इसके अलावा मिसेस गॉर्जियस, मिसेज सुपरस्टार, बेस्ट हेयर स्टाइल और मिसेज ब्यूटीफुल जैसे टाइटल भी दिए गए.
-हेमा खत्री, सीईओ, एपिक इवेंट्स संस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details