उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: राधा कृष्ण संग बृज की होली खेल लोगों ने मनाई प्री होली सेलिब्रेशन - latest up news

लखनऊ में में वन अवध मॉल और वुमन ऑफ विजडम संस्था ने रविवार की शाम बृज की होली का आयोजन किया. जिसमें माॅल आए सभी खरीदारों के साथ होली खेली गई, वहीं बाल कलाकारों ने कृष्ण और राधा की वेशभूषा में ढ़ल नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया.

वन अवध मॉल,लखनऊ

By

Published : Mar 18, 2019, 5:35 AM IST

लखनऊ :रंगो के त्यौहार का हर्षोल्लास होली आने से पहले ही शुरू हो चुका है. ऐसे में वन अवध मॉल और वुमन ऑफ विजडम संस्था ने रविवार की शाम ब्रज की होली का आयोजन किया. यहां पर मॉल में आए हर व्यक्ति के साथ होली का त्यौहार मनाया गया और ब्रज की होली के साथ कृष्ण और राधा की रासलीला आदि भी दिखाई गई.

लखनऊ: वन अवध मॉल में खेली गई होली


आयोजन की शुरुआत में लोक गायिका कुसुम वर्मा ने अपने नगमों से रंग बिखेरा. उनके साथ सरला गुप्ता और बरखा भी होली के गीतों को गाती और होली मनाती दिखीं. कृष्ण और राधा की होली की रासलीला लोगों को खूब पसंद आई. कृष्ण के रुप में सपना सिंह और राधा के रूप में सुप्रिया ने अपनी प्रस्तुति दी. 'रंग डालो न कान्हा भीगत चुनरी रंग डालो न' की प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया. वहीं मयूर ने होली पर अपनी गाने की प्रस्तुति से पूरे माहौल को सतरंगी कर दिया.

लोक गायिका कुसुम वर्मा ने बताया कि यहां पर बृज की होली मनाई गई, जिसके तहत कृष्ण और राधा की रासलीला दिखाई गई. साथ ही लोक गीतों को भी गाया गया और इस अवसर पर हमारे दर्शकों के लिए उन्होंने होली का गीत गाकर सुनाया.

रिदम आफ हुमन की तरफ से आई दर्शना भट्टाचार्य ने बताया कि यहां पर बृज की होली के साथ-साथ राधा कृष्ण की रासलीला देखना भी काफी मनमोहक था. इसके अलावा यहां पर गुलाल से होली भी खेली गई. जिसकी वजह से होली के हर्षोल्लास का मजा दुगना हो गया. यहां पर लोगों ने फूलों और गुलाल की होली खेली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details