लखनऊ : इस्लाम धर्म में दो ईद मनाई जाती हैं. एक रमजान महीने के बाद ईद उल फितर दूसरी जिल हिज्जा महीने में ईद उल अजहा. दोनों ही ईद की शुरुआत नमाज अदा करने से होती है. ईद उल अजहा (बकरीद) के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह की राह में कुर्बानी करते हैं और उसके गोश्त को गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान करते हैं.
मान्यता है कि सैकड़ों वर्षों पहले हजरत इब्राहीम को ख्वाब आया कि अल्लाह ने उनका इम्तिहान लेने के लिए उनके बेटे यानी हजरत इस्माइल की कुर्बानी मांगी है. इब्राहिम ने जब अपने बेटे से यह बताई तो वह फौरन ही राजी हो गए. जब हजरत इब्राहिम ने आंखे बंद कर अपने बेटे पर छुरी चलाई तो वहां पर अल्लाह ने उनके बेटे की जगह दुंबा भेज दिया. इसके बाद से मुस्लिम समुदाय में बकरे की कुर्बानी देने की परंपरा शुरू हो गई.
इस्लामिक महीने जिल हिज्जा की 10 तारीख को ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जाता है. यह महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है. इसी महीने में पवित्र यात्रा हज भी होता है. इस्लाम धर्म में हर साहिबे हैसियत (जो कुरबानी कर सकता हो) को कुर्बानी करनी होती है. कुछ लोग एक जानवर और कुछ दर्जनों जानवरों की कुर्बानी करते हैं. इसके गोश्त के एक हिस्सों को अपने जरूरतमंद रिश्तेदारों दूसरे हिस्से को गरीब और भूखों को वह तीसरे हिस्से को अपने लिए रखते हैं. ईद उल अजहा में लोग एक दूसरे के घर जाते हैं और बकरीद की मुबारकबाद पेश करते हैं. गुरुवार सुबह से ही बकरीद की नमाज अदा होते ही घरों में लोगो ने कुर्बानी करने का सिलसिला शुरू कर दिया.
ताजमहल में अदा की गई नमाज. तीन घंटे रही पर्यटकों की फ्री एंट्री
आगरा : ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर गुरुवार सुबह मोहब्बत की निशानी ताजमहल परिसर स्थित शाही मस्जिद में नमाज अदा की गई. शाही मस्जिद में सुबह साढ़े आठ बजे खुदा की इबादत में हजारों सिर झुके. नमाजियों ने देश और दुनिया में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ की. इस दौरान ताजमहल में नमाजियों के साथ देशी और विदेशी पर्यटकों की फ्री एंट्री रही. साथ ही आगरा में ईदगाह, प्रमुख मस्जिदों में भी लाखों सिर खुदा की इबादत में झुके.
अलीगढ़ में सड़क पर नहीं पढ़ने दी गई नमाज