लखनऊ :प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन जितनी शिद्दत से अपने दो बेटों को ढूंढ रही है. शायद पुलिस को उतने ही जोश से शाइस्ता की तलाश नहीं है. यही वजह है कि हत्याकांड में नामजद होने के बाद भी अब तक अतीक को पत्नी सलाखों के पीछे नहीं पहुंच सकी है. हालांकि पुलिस अभी हत्याकांड में शामिल शूटर्स को ढूंढने में ही अपनी ताकत झोंके हुए है.
Umesh Pal Murder Case : बेटों की तलाश में अतीक की पत्नी लगा रही कोर्ट के चक्कर, फिर भी पुलिस की पकड़ से दूर - Security Guard Sandeep Nishad
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में नामजद होने के बाद भी अतीक को पत्नी शाइस्ता परवीन को पुलिस अभी तक सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा सकी है. जबकि शाइस्ता परवीन बेटों की तलाश में अदालत के चक्कर काट रही है.
बता दें कि 4 मार्च को पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के 2 नाबालिग बेटों को दो मार्च को ही बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है. अतीक के बेटे हिरासत में नहीं हैं. दरअसल, अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों को पुलिस हिरासत में रखे जाने के मामले में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी. तब कोर्ट में पुलिस ने अतीक के बेटों के बारे में जानकारी दी थी.
साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल की हत्या के दिन से ही अपने दोनों नाबालिग बेटों को ढूंढ रही है. शाइस्ता का आरोप है कि पुलिस ने दोनों को गायब कर दिया है. इसके लिए बकायदा परवीन ने कोर्ट में अर्जी लगाई है. जिसमें उनके हस्ताक्षर भी हैं. बावजूद इसके पुलिस परवीन को हत्याकांड के 11 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जबकि उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाने में अतीक, उसके भाई अशरफ, बेटे असद के साथ ही शाइस्ता परवीन को भी नामजद किया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पुलिस शाइस्ता को गिरफ्तार करने में हीलाहवाली क्यों दिखा रही है.
दरअसल, प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शूटर्स गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, विनय चौधरी, असद, अरमान और समीर को ढूंढ रही है. जिसमें हत्यारों की गाड़ी चला रहे अरबाज और उमेश को पहली गोली मारने वाले विनय चौधरी को ढेर कर दिया गया है, लेकिन अब भी अन्य शूटर्स फरार हैं. ऐसे में मुकदमे में नामजद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार करने से पहले शूटर्स की गिरफ्तार को पुलिस तरजीह दे रही है. हालांकि एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार कह चुके हैं कि अपराधी कहीं भी भाग जाएं पुलिस ढूंढ निकालेगी.
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड में दर्ज मुकदमों में नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. यही नहीं सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पर जिनके नाम सामने आ रहे हैं. उन्हें भी एफआईआर में जोड़ा जा रहा है. शाइस्ता परवीन फरार है. उसकी तलाश में पुलिस व एसटीएफ की टीम लगी हुई है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
बता दें, 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद व राघवेंद्र सिंह पर दिनदहाड़े हमला हुआ था. इस हमले में आरोपियों ने उमेश पाल व गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद, अतीक के भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य साथियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था. पुलिस अब तक शूटर अरबाज और विजय उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है. इस पूरे हत्याकांड को अंजाम तक पहुंचाने के लिए मुस्लिम हॉस्टल में मौजूद अपने कमरे में प्लानिंग बनाने वाले सदाकत खान को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case: बरेली जेल में रची गई थी हत्याकांड की साजिश, शूटर्स को देख अशरफ ने लगाई मुहर