उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित निलंबित, पोस्टिंग में भ्रष्टाचार का आरोप - एसएसपी अभिषेक दीक्षित निलंबित

प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित को निलंबित कर दिया गया है. अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था में शिथिलता बरतने पर उन पर कार्रवाई हुई है. निलंबन की अवधि में अभिषेक दीक्षित पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अटैच रहेंगे.

prayagraj news
एसएसपी अभिषेक दीक्षित

By

Published : Sep 8, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 3:58 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. अभिषेक दीक्षित पर ड्यूटी में लापरवाही और पोस्टिंग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.

एसएसपी अभिषेक दीक्षित के निलंबन को लेकर गृह विभाग की ओर से पत्र जारी किया गया है. गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक दीक्षित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के रूप में तैनाती की अवधि में अनियमितताएं किए जाने तथा शासन के निर्देशों का अनुपालन सही ढंग से नहीं किए जाने के आरोप थे. वहीं दीक्षित पर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिए जाने के आरोप भी लगे थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

इन कारणों से हुए निलंबित

निलंबन पत्र.
गृह विभाग ने यह भी जानकारी दी कि शासन ने मुख्यालय के निर्देशों के अनुरूप निर्धारित रूप में फुट पेट्रोलिंग न किए जाने, बैंक तथा आर्थिक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा एवं बाइकर्स द्वारा की जाने वाली लूट की घटनाओं पर रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई न करने को लेकर भी शासन ने उन पर यह कार्रवाई की है. अभिषेक दीक्षित के निलंबन के पीछे एक बड़ा कारण पिछले 3 माह में लम्बित विवेचना में लगातार हो रही वृद्धि भी शामिल है. निलंबन की अवधि में अभिषेक दीक्षित पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अटैच रहेंगे.
Last Updated : Sep 8, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details