लखनऊ:प्रयागराज की रहने वाली 10 साल की बच्ची काजल निषाद 200 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ पहुंची. काजल का कहना है कि हमारे सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन मुझे सम्मानित नहीं किया गया. काजल चौथी कक्षा में पढ़ाई करती है और वह तीन साल से मैराथन में दौड़ लगा रही है. आने वाले समय में वह अपना भविष्य मैराथन में बनाना चाहती है. काजल ने कहा कि मैं पांच दिन में प्रयागराज से दौड़ लगाती हुई लखनऊ पहुंची हूं. फिलहाल अभी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात नहीं हो पाई है. लेकिन आवास के बाहर काजल मिलने के लिए बैठी है.
10 साल की काजल का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए आए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लेना चाहती हैं और मिलकर नमस्ते बोलना चाहती हैं. बड़ी होकर खेल में अपना भविष्य देख रही हूं. मैराथन में ही आगे बढ़ना चाहती हूं. लेकिन उससे पहले एक बार सीएम योगी से मिलने के लिए आई हूं.