उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंदिरा मैराथन में 10 साल की बच्ची 14वें पायदान पर, फिर भी नहीं मिला सम्मान

प्रयागराज की रहने वाली 10 साल की बच्ची काजल निषाद 200 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ पहुंची. काजल का कहना है कि हमारे सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन मुझे सम्मानित नहीं किया गया.

काजल निषाद
काजल निषाद

By

Published : Apr 16, 2022, 2:11 PM IST

लखनऊ:प्रयागराज की रहने वाली 10 साल की बच्ची काजल निषाद 200 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ पहुंची. काजल का कहना है कि हमारे सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन मुझे सम्मानित नहीं किया गया. काजल चौथी कक्षा में पढ़ाई करती है और वह तीन साल से मैराथन में दौड़ लगा रही है. आने वाले समय में वह अपना भविष्य मैराथन में बनाना चाहती है. काजल ने कहा कि मैं पांच दिन में प्रयागराज से दौड़ लगाती हुई लखनऊ पहुंची हूं. फिलहाल अभी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात नहीं हो पाई है. लेकिन आवास के बाहर काजल मिलने के लिए बैठी है.

10 साल की काजल का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए आए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लेना चाहती हैं और मिलकर नमस्ते बोलना चाहती हैं. बड़ी होकर खेल में अपना भविष्य देख रही हूं. मैराथन में ही आगे बढ़ना चाहती हूं. लेकिन उससे पहले एक बार सीएम योगी से मिलने के लिए आई हूं.

यह भी पढ़ें:यूपी में जल्द शुरू होंगी होमगार्ड जवानों की भर्ती, महिलाओं को दी जाएगी तरजीह

बच्ची के पिता नीरज निषाद रेलवे कर्मचारी हैं. नीरज ने बताया कि दो बार मैराथन में काजल दौड़ लगा चुकी है. इंदिरा मैराथन में 1000 से अधिक लोगों ने दौड़ लगाई थी. इसमें काजल 14वें पायदान पर थी. मैराथन में काजल ही एक ऐसी बच्ची थी, जिसने 18 से अधिक उम्र के लोगों के साथ दौड़ लगाई थी. इसकी खबर खेल मंत्री को भी थी. स्टेज पर जितने भी लोग मौजूद थे सभी ने काजल को सराहा. लेकिन सम्मानित किसी ने नहीं किया. काजल में नवरात्र के दिनों में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए मुझसे अपनी इच्छा जताई. मैं बच्ची को मना नहीं कर पाया. काजल के कोच रजनीकांत हैं. इन्हीं के सहारे काजल खेल में आगे बढ़ रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details