लखनऊ:ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने रविवार को बैठक कर अयोध्या फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का फैसला किया है. वहीं अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट 5 न्यायाधीशों के निर्णय पर अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी.
रिव्यू पिटीशन पर बोले तोगड़िया, शीत सत्र में सरकार कानून बनाकर मंदिर बनाए
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि फिर से श्री राम जन्मभूमि मामले को लंबा खींचने से बेहतर होगा कि सरकार शीत कालीन सत्र में ही इसे कानून बनाकर इतिहास रचे.
प्रवीण तोगड़िया (फाइल फोटो).
उन्होंने कहा अब फिर राम मंदिर न्यायालय के चक्कर में अटका रहेगा. हम सभी वर्षों से यही मांग करते रहे कि संसद में कानून पारित कर भव्य राम मंदिर अयोध्या में रामजन्म स्थान पर बनवाया जाए. उन्होंने कहा कि अब संसद का शीतसत्र शुरू हो रहा है. सरकार से अपील है कि कानून पारित कर और भगवान श्रीराम को न्यायालय के विवादों के चक्कर से मुक्ति दें.