उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रो. प्रवीण पचौरी यूपीआईडी के नए निदेशक नियुक्त, एकेटीयू कार्यपरिषद की बैठक में लगी मुहर - एकेटीयू कार्यपरिषद की बैठक

एकेटीयू में कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कार्य परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान यूपीआईडी के स्थायी निदेशक (Pravin Pachauri appointed new director) के नाम पर मुहर लगाई गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 11, 2023, 11:57 AM IST

लखनऊ : एकेटीयू के नोएडा स्थित यूपीआईडी के स्थायी निदेशक प्रवीण पचौरी (Pravin Pachauri appointed new director) बनाए गए हैं. मंगलवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की सम्पन्न कार्य परिषद की बैठक में यूपीआईडी के निदेशक की नियुक्ति का लिफाफा खोला गया और फिर कार्य परिषद ने प्रवीण पचौरी के नाम पर अपनी मुहर लगा दी.

कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई कार्यपरिषद की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से सहमति बनी. कुलसचिव सचिन सिंह ने विवि की ओर से कई प्रस्ताव रखे. इसमें प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय के यूपीआईडी नोएडा के स्थाई निदेशक के नाम पर मुहर लगाने के साथ ही दो नये स्ववित्तपोषित विभागों फॉर्मेसी और मैनेजमेंट में खेलकूद अधिकारी अथवा प्रशिक्षक के अस्थाई पद को हरी झंडी दी गई. साथ ही वास्तुकला एवं योजना संकाय के एक अन्य लोगों को भी सहमति दे दी गई. इसके अलावा बैठक में पूर्व में हुई विद्यापरिषद, वित्त समिति एवं संबद्धता समिति के कार्यवृत्त पर अनुमोदन किया गया.


वहीं परिषद ने आईईटी के पूर्व निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल को पद से हटाए जाने पर भी अपनी स्वीकृत प्रदान कर दी. पूर्व परीक्षा नियंत्रक और संयुक्त परीक्षा नियंत्रक के त्यागपत्र को परिषद ने अपनी सहमति दी. साथ ही नए परीक्षा नियंत्रक, अपर परीक्षा नियंत्रक एवं उप परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति का भी अनुमोदन कर दिया. बैठक में वित्त अधिकारी जीपी सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. मनीष गौड़, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचके पाॅलीवाल, आईइटी की नई निदेशक प्रो. वंदना सहगल, उपकुलसचिव प्रो. संदीप सिंह, डॉ. आरके सिंह मौजूद रहे.


15 जनवरी तक के लिए खोला पोर्टल :एकेटीयू ने सभी संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज को विषम एवं सम सेमेस्टर परीक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रमों के ऐसे छात्र-छात्राओं जिनके सेशनल एवं प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट के अंक समय से अपलोड नहीं किए गए हैं उन कॉलेजों को एक और मौका दिया है. विश्वविद्यालय ने सभी संस्थाओं को सेशनल एवं प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक ऑनलाइन अपलोड करने के लिए 15 जनवरी शाम चार बजे तक के लिए पोर्टल खोल दिया है.

यह भी पढ़ें : राजधानी में भव्य रोड शो, 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर लगेगी मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details